नीरज चोपड़ा और दिनेश कार्तिक भारत-ब्रिटेन सप्ताह खेल समारोह का हिस्सा

भारत की आजादी के 75वें वर्ष में ब्रिटिश सरकार ने दोनों देशो के बीच अविश्वसनीय ‘गठजोड़’ को चिह्नित करने के लिए सोमवार को ‘इंडिया-यूके वीक ऑफ स्पोर्ट (भारत ब्रिटेन खेल सप्ताह)’ शुरू किया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ब्रिटिश सरकार ने इंडिया-यूके वीक ऑफ स्पोर्ट शुरू किया
  • नीरज चोपड़ा और दिनेश कार्तिक होंगे समारोह का हिस्सा
  • दोनों देशों के लोगों का खेल के प्रति लगाव
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारत की आजादी के 75वें वर्ष में ब्रिटिश सरकार ने दोनों देशो के बीच अविश्वसनीय ‘गठजोड़' को चिह्नित करने के लिए सोमवार को ‘इंडिया-यूके वीक ऑफ स्पोर्ट (भारत ब्रिटेन खेल सप्ताह)' शुरू किया. ब्रिटिश उच्चायोग के अनुसार 21 से 27 फरवरी तक इस आयोजन के जश्न में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान मैदान के अंदर और बाहर की बातचीत की एक श्रृंखला से दोनों देशों के लोगों के खेल के प्रति लगाव और इससे होने वाले अवसरों को चिन्हित किया जायेगा. उच्चायोग ने कहा कि ‘वीक ऑफ स्पोर्ट' भारतीय और ब्रिटिश हस्तियों की अपनी यात्रा को दर्शाने वाले आयोजनों के साथ सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करेगा.

यहां जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, क्रिकेटर दिनेश कार्तिक, पैरा-बैडमिंटन विश्व चैंपियन मानसी जोशी, टेनिस के दिग्गज विजय अमृतराज और भारत के रग्बी कप्तान वाहबिज भरूचा इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे.'' भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा, ‘‘ब्रिटेन और भारत में खेलों के लिए लोगों का लगाव है. क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन और हॉकी हमें एक साथ लाते हैं. ‘खेल का सप्ताह' इसी से जुड़ा उत्सव है.''

गजब! मंधाना ने हवा में छलांग लगाते हुए नामुमकिन कैच को बनाया मुमकिन, विपक्षी कप्तान को लौटना पड़ा पवेलियन, देखें Video

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस साल और अधिक गतिविधियों की उम्मीद करता हूं क्योंकि भारत आजादी के 75 साल का जश्न मना रहा है और इंग्लैंड राष्ट्रमंडल खेलों और टेस्ट श्रृंखला के अंतिम मैच की मेजबानी कर रहा है.''

Advertisement

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Khaas Ye Aam Festival: 300 तरह के आम एक ही छत के नीचे! Delhi के इस मेले ने सबको किया हैरान
Topics mentioned in this article