जब गावस्कर ने कपिल देव के साथ गोल्फ खेलने के लिए किया था मना, NDTV वर्ल्ड समिट में पूर्व कप्तान ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

NDTV World Summit 2025: एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 के दूसरे दिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कपिल देव ने मंच की शोभा बढ़ाई. कपिल देव ने इस दौरान सुनील गावस्कर के साथ एक दिलचस्प किस्से का जिक्र किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NDTV World Summit 2025: कपिल देव ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कपिल देव ने बताया कि सुनील गावस्कर ने गोल्फ खेलने से इसलिए इनकार किया क्योंकि उन्हें शतक बनाना पसंद है.
  • गावस्कर ने कहा कि गोल्फ में शतक बनाना खराब गोल्फर होने जैसा है इसलिए वह गोल्फ खेलना पसंद नहीं करते.
  • कपिल देव ने कहा कि वह खेलों में प्रतिस्पर्धा की बजाय आनंद लेने के उद्देश्य से खेलते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

NDTV World Summit 2025: प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कपिल देव ने खुलासा किया कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने उनके साथ गोल्फ खेलने से क्यों इनकार कर दिया था. उन्होंने गोल्फ को लेकर उनके और गावस्कर के बीच हुई एक मजेदार बातचीत का खुलासा किया. कपिल ने यह बात शनिवार को एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में कही, जहां एनडीटीवी गोल्फ प्रो-एम लॉन्च किया गया. कपिल, जो अब एक शौकीन गोल्फ खिलाड़ी हैं, ने भारत को 1983 क्रिकेट विश्व कप खिताब दिलाया. उनके पूर्व साथी गावस्कर भी विजेता टीम का हिस्सा थे.

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में 'NDTV Prom और गोल्फ उद्योग' सेशन में बोलते हुए कपिल देव ने कहा,"एक दिन मैंने सुनील गावस्कर से पूछा, मैंने कहा, 'बाहर आओ, गोल्फ खेलें, आनंद लें.' उन्होंने कहा, 'आप जानते हैं, मेरे साथ समस्या यह है कि मुझे शतक बनाना पसंद है.' गोल्फ में यह बहुत अच्छा नहीं है तो उन्होंने कहा, 'इसलिए मैं नहीं खेलता.' अगर आप गोल्फ में शतक बनाते हैं, तो आप एक खराब गोल्फर हैं. तो उन्होंने कहा, 'मैं एक अच्छा क्रिकेटर हूं, मैंने शतक बनाना सीख लिया है."

जब कपिल से किसी भी खेल में उनकी प्रतिस्पर्धी प्रकृति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह आनंद लेने के उद्देश्य से खेलते हैं. कपिल देव ने कहा,"मैं बस अपना आनंद लेता हूं. अन्य लोग कहते हैं, 'आप हर खेल में बहुत प्रतिस्पर्धी हैं.' मैं सिर्फ खेल का आनंद लेना चाहता हूं. लोग खेल का आनंद लेना भूल जाते हैं, वे हमेशा कहते हैं, 'मैं जीतना चाहता हूं." पीजीटीआई अध्यक्ष ने कहा,''मैं ऐसा नहीं हूं. मैं यहां जीवन का आनंद लेने आया हूं. भगवान ने मुझे प्रतिभा दी है."

सिर्फ कपिल ही नहीं, कई अन्य पूर्व क्रिकेटर भी गोल्फ खेल चुके हैं. इस लंबी लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह का नाम भी शामिल है. क्रिकेटरों के गोल्फ में अच्छा प्रदर्शन करने का कारण पूछे जाने पर कपिल ने कहा,"मुझे लगता है कि उन्हें मूल रूप से हरियाली पसंद है. उन्हें क्रिकेट के मैदान पर पर्याप्त हरियाली नहीं मिलती है. यह (गोल्फ) एक ऐसा खेल है जिसे आप किसी भी उम्र में खेल सकते हैं. एक क्रिकेटर या फुटबॉलर के लिए 50 साल की उम्र में आकर अपनी बांह की भूमिका निभाना बहुत मुश्किल है. यहां आप अपने पिता, अपने पोते-पोतियों, दोस्त, पत्नी के साथ खेल सकते हैं."

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर से बेहतर गोल्फर...NDTV वर्ल्ड समिट में कपिल देव को लेकर बोले अमिताभ कांत

यह भी पढ़ें: 'मैंने गोल्फ में क्रिकेट से ज्यादा दोस्त बनाए' एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में बोले कपिल देव

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Tejashwi Yadav के खिलाफ राघोपुर से Tej Pratap ने उतारा उम्मीदवार | Syed Suhal