India vs Australia 2nd ODI: शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के शतकों के बाद स्पिनरों के कमाल से भारत ने रविवार को यहां बारिश से प्रभावित दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस पद्धति से 99 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद पांच विकेट पर 399 रन का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जब नौ ओवर में दो विकेट पर 56 रन बनाए थे, तभी बारिश आ गई. बारिश थमने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने डकवर्थ लुईस पद्धति के अनुसार 33 ओवर में 317 रन बनाने का लक्ष्य रखा गया, लेकिन उसकी टीम 28.2 ओवर में 217 रन बनाकर आउट हो गई.
(SCORECARD)
भारत ने इस तरह से तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई. तीसरा और अंतिम मैच बुधवार को राजकोट में खेला जाएगा. गिल ने 97 गेंदों पर चार छक्कों और छह चौकों की मदद से 104 रन बनाए जबकि अय्यर ने 90 गेंद पर 105 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल हैं. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन जोड़े ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से वनडे में किसी भी विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है.
कप्तान केएल राहुल (38 गेंद पर 52 रन, तीन चौके, तीन छक्के) और सूर्यकुमार यादव (37 गेंद पर नाबाद 72 रन, छह चौके, छह छक्के) ने अर्धशतक बनाकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचने में अपना अहम योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन ने दो विकेट लिए लेकिन इसके लिए उन्होंने 103 रन खर्च किए. भारत का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले उसने 2013 में बेंगलुरु में छह विकेट पर 383 रन बनाए थे.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में डेविड वार्नर ने 53 रन बनाकर अपनी फॉर्म बरकरार रखी, लेकिन वह सीन एबॉट (36 गेंद पर 54 रन, चार चौके, पांच छक्के) और जोश हेजलवुड (16 गेंद पर 23) थे जिन्होंने अपनी लप्पेबाजी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 41 रन देकर तीन विकेट लिए और अक्षर पटेल के फिट नहीं हो पाने की स्थिति में विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए अपना दावा मजबूत किया. रवींद्र जडेजा ने 42 रन देकर तीन जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 56 रन देकर दो विकेट लिए.
बड़े लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कृष्णा ने पारी के दूसरे और अपने पहले ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट (09) और इस मैच में कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ (00) को आउट करके उसका शीर्ष क्रम झकझोर दिया. बारिश थमने के बाद ऑस्ट्रेलिया को नए लक्ष्य के सामने बाकी बचे 24 ओवर में 261 रन बनाने थे, लेकिन इसके बाद अश्विन की फिरकी का जादू चला. उन्होंने मार्नस लाबुशेन (27) को बोल्ड करने के बाद वार्नर और जोश इंग्लिश (06) को अपने एक ओवर में पगबाधा आउट किया.
उनके साथी स्पिनर जडेजा ने एलेक्स कैरी (14) को बोल्ड किया जबकि ग्रीन (19) रन आउट हो गए जिससे ऑस्ट्रेलिया की रही सही उम्मीद भी खत्म हो गई. एबॉट और हेजलवुड ने नौवें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी करके हार का अंतर कम किया. एबॉट ने इस बीच अश्विन पर छक्का जड़कर अपने करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया.
होलकर स्टेडियम की पिच सपाट थी और ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण में पैनापन भी नजर नहीं आया. ऋतुराज गायकवाड़ (आठ) निश्चित तौर पर निराश होंगे कि वह एशियाई खेलों के लिए हांगझोउ जाने से पहले बड़ी पारी नहीं खेल पाए. जोश हेजलवुड ने उन्हें आउटस्विंगर पर विकेट के पीछे कैच कराया. गिल ने अपनी फॉर्म बरकरार रखी जबकि अय्यर ने शतक जड़कर विश्व कप से पहले भारतीय मध्यक्रम को लेकर चल रही चर्चा पर भी विराम लगा दिया.
गिल ने शुरू से ही मौका मिलने पर लंबे शॉट खेलने से परहेज नहीं की। अय्यर ने शुरू में जमीनी शॉट खेलने को प्राथमिकता दी लेकिन जल्द ही वह अपने पूरे प्रवाह में आ गए. यहां तक कि बीच में बारिश का खलल भी उनकी लय नहीं बिगाड़ पाया. इन दोनों बल्लेबाजों ने छक्के जड़कर 50 रन की संख्या पर की, लेकिन शतक के करीब पहुंचने पर वे धीमे पड़ गए. इस बीच 30 गेंद तक कोई बाउंड्री नहीं लगी. दोनों बल्लेबाज शतक पूरा करने के बाद अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाए. अय्यर वनडे में अपना तीसरा सैकड़ा जड़ने के बाद वह बाएं हाथ में जकड़न से परेशान रहे. सीन एबॉट ने उन्हें स्क्वायर लेग पर कैच कराया.
गिल इसके बाद अपने छठे वनडे शतक तक पहुंचे. यह इस वर्ष उनका वनडे में पांचवा शतक है. वह एक कैलेंडर वर्ष में पांच या इससे अधिक शतक लगाने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने चार और रोहित शर्मा ने तीन बार यह कारनामा किया है. गिल ने ग्रीन की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर विकेटकीपर कैरी को कैच दिया.
राहुल ने जंपा पर छक्का लगाकर अपना खाता खोला जबकि इशान किशन ने शुरू में जीवनदान मिलने के बाद 18 गेंदों पर 31 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल हैं. उनकी जगह लेने के लिए उतरे सूर्यकुमार ने 44वें ओवर में ग्रीन की पहली चार गेंदों को छक्के के लिए भेजा. जहीर खान और रोहित के बाद वनडे में लगातार चार छक्के जड़ने वाले वह तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. सूर्य कुमार ने 24 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया. इस बीच राहुल अर्धशतक पूरा करने के बाद ग्रीन की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे. मैच में खेलीं दोनों देशों की फाइनल XI इस प्रकार रहीं.
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल कप्तान (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा
ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन
India vs Australia LIVE Score | IND vs AUS Live Score | Straight from (Holkar Cricket Stadium, Indore):
IND vs AUS 2nd ODI Live Update: भारत ने 99 रनों से दूसरा वनडे मुकबला, मेजबान सीरीज में की अजेय बढ़त पर.
एडम जंपा 5 ही रन बना सके, ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा
IND vs AUS: अश्विन ने बरपाया कहर, ऑस्ट्रेलिया को पांचवा झटका जोश इंग्लिस 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
IND vs AUS Live Update: बारिश की वजह से एक बार फिर खेल को रोकना पड़ा है, वार्नर और लाबुशेन क्रीज़ पर
IND vs AUS Live Update: विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मुकबला जीता बहुत जरुरी है अगर ऑस्ट्रेलिया ये मुकाबला हार जाती है तो टीम इंडिया तीन वनडे मैचों की सीरीज में (2-0) की बढ़त हसिल कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लेगी, अब तक ऑस्ट्रेलिया को दो शुरुआती झटके लग चुके हैं.
IND vs AUS 2nd ODI Live: प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार लाइन लेंथ के साथ सधी हुई गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के दो टॉप बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा.
India vs Australia Live Score, 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा बड़ा झटका, स्मिथ शून्य पर आउट
IND vs AUS 2nd ODI: India vs Australia Live Score, 2nd ODI: 400 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लग चुका है.
IND vs AUS Live: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए रखा 400 रन का विशाल लक्ष्य.
IND vs AUS Live Score: सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जड़ दिया है, अपनी पारी के दौरान सूर्या ने लगातार चार छक्के जड़ सबको रोमांचित कर दिया.
IND vs AUS Live: टीम इंडिया को लगा पांचवा झटका, केएल राहुल 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे
IND vs AUS Live: सूर्यकुमार यादव ने मचाया गदर, सूर्या ने लगातार 4 छक्के लगाकर अपने बल्लेबाज़ी के अंदाज़ से ऑस्ट्रेलिया को परिचित करा दिया है.
IND vs AUS Live: गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और गिल के पवेलियन लौटने के बाद केएल राहुल और ईशान किशन बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, राहुल बहुत ही बेहतरीन अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं और अभी 20 गेंदों में (37) रन पर खेल रहे हैं.
IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका, गिल 104 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इससे पहले श्रेयस अय्यर 105 रन बनाकर आउट हुए थे, टीम इंडिया को अब तीन झटके लग चुके हैं और अभी क्रीज़ पर केएल राहुल और ईशान किशन बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका, गिल 104 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इससे पहले श्रेयस अय्यर 105 रन बनाकर आउट हुए थे, टीम इंडिया को अब तीन झटके लग चुके हैं और अभी क्रीज़ पर केएल राहुल और ईशान किशन बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
IND vs AUS Live Score : गिल ने धमाकेदार अंदाज़ में जड़ा करियर का छठा शतक.
IND vs AUS 2nd ODI Live Update: श्रेयस अय्यर ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर तूफानी अंदाज़ को जारी रखते हुए 86 गेंदो में शतक ठोक डाला. श्रेयस अय्यर और गिल की तूफानी बल्लेबाज़ी जारी हैं. अय्यर (100) और गिल (94) पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
IND vs AUS Live Score: गिल और अय्यर के बीच 150 रनों की पार्टनरशिप पूरी हो चुकी है. अय्यर (77) और गिल (76) पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
IND vs AUS Live: श्रेयस अय्यर और गिल की तूफानी बल्लेबाज़ी जारी हैं दोनों ही बल्लेबाज़ तेज़ खेल रहे हैं और लगातार चौके छक्के लगा रहे हैं. अय्यर (74) और गिल (73) पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
IND vs AUS Live: गिल का शानदार अर्धशतक, टीम इंडिया ने किया 100 रन का आकड़ा पार. गायकवाड़ का विकेट गिरने के बाद अय्यर और गिल ने मैदान पर नज़र जमा लिया है और अब दोनों ही बल्लेबाज़ तेज़ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. अय्यर भी अपने अर्धशतक के करीब हैं.
IND vs AUS Live: 2:55 बजे से शुरू होगा मुकाबला, भारत का स्कोर (79/1)
IND vs AUS Live Score: बारिश की वजह से मुकाबले को रोका गया है और पूरे मैदान को कवर्स से ढ़क दिया गया है. अय्यर (34) और गिल (32) पर कर रहे हैं बल्लेबाज़ी.
IND vs AUS Live Score: दूसरे वनडे में श्रेयस अय्यर के कंधो पे जिम्मेदारी होगी, गायकवाड़ का विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया के लिए आज इनकी बल्लेबाज़ी बहुत अहम है.
IND vs AUS Live: भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. क्रीज पर गिल और ऋतुराज मौजूद हैं.
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. आजके मैच में बुमराह भारतीय टीम की हिस्सा नहीं हैं.
भारत संभावित XI (तिलक और सिराज की हो सकती है एंट्री) शुभमन गिल, ईशान किशन/ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), तिलक वर्मा/वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी/जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
India vs Australia Live Updates: मोहाली में सपाट विकेट पर रन बनाने से चूकने वाले श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कुछ रन अपने नाम पर जोड़ने का प्रयास करेंगे जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बीच के ओवरों में विकेट हासिल करने के लिए बेताब होंगे। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के बिना खेल रही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में आसानी से जीत दर्ज की और वह बड़े स्कोर के लिए मशहूर होलकर स्टेडियम में श्रृंखला अपने नाम करने की कोशिश करेगी.