NCL, Sixty Strikes: 6 6 6 6 6 6, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 19 गेंद खेलकर ही पलट दिया पूरा मैच, शिकागो सीसी की टीम का धमाका

National Cricket League, Sixty Strikes, शिकागो सीसी ने  पहले बल्लेबाजी की थी. और 10 ओवर में 5 विकेट पर 124 रन बनाए जिसके बाद डलास लोनस्टार्स  की टीम केवल 6.2 ओवर में 65 रन बनाकर आउट हो गई

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
N

National Cricket League, Sixty Strikes: शिकागो के कप्तान मिकीले लुइस (Mikyle Louis) के विस्फोटक अर्धशतक के बाद कार्तिक गेटपल्ली के प्रभावशाली चार विकेट की बदौलत शिकागो सीसी ने बुधवार को नेशनल क्रिकेट लीग (NCL) में डलास लोनस्टार्स को 59 रनों से हरा दिया. मैच में शिकागो सीसी ने  पहले बल्लेबाजी की थी. और 10 ओवर में 5 विकेट पर 124 रन बनाए जिसके बाद डलास लोनस्टार्स  की टीम केवल 6.2 ओवर में 65 रन बनाकर आउट हो गई.Chicago CC की ओर से गेंदबाज कार्तिक गतेपल्ली ने कमाल किया और 2.2 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे.

इसके अलावा साइमन हार्मर (Simon Harmer) और माइकल लीस्क ( Michael Leask) को 2-2 विकेट मिला. गतेपल्ली ने 4 विकेट ने मैच को पलटने का काम किया. डलास लोनस्टार्स के बल्लेबाज इस मैच में कोई खास कमाल नहीं कर पाए. केवल कॉलिन मुनरो 14 और समित पटेल 11 रन ही बना पाए. 

दूसरी ओर शिकागो सीसी की ओर से कप्तान मिकाइल लुइस ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 19 गेंद पर 57 रन की नाबाद पारी खेली, कप्तान ने अपनी धुआंधार पारी में 3 चौके और 6 छक्के लगाने का कमाल किया. लुइस की पारी के दम पर ही शिकाको की टीम 10 ओवर में 5 विकेट पर 124 रन बना पाने में सफल रही. 

Advertisement

National Cricket League, के "सिक्स्टी स्ट्राइकर्स टूर्नामेंट के प्वाइंट्स टेबल (Points Table) की बात करें तो शिकागो की टीम 3 मैच में 2 मैच जीतने में सफल रही है और 4 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर है. दूसरे नंबर Texas Gladiators CC की टीम टीम जिसने अबतक 3 मैच खेले हैं और 2 में जीत हासिल करने में सफल रही है. टेक्सास ग्लेडिएटर्स की टीम 4 अंक के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है. New York Lions CC तीसरे और चौथे नंबर पर Atlanta Kings CC की टीम है. Los Angeles Waves CC पांचवें और छठे नंबर पर Dallas Lonestars CC की टीम मौजूद है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Berlin के तहखाने की अनकही कहानी, जहां हिटलर ने ली अपनी जान | Adolf Hitler के तहखाने का इतिहास
Topics mentioned in this article