'IPL नीलामी में तुम कहां जा रहे हो', नाथन लियोन ने शुरू की हरकत, ऋषभ पंत ने दो टूक में बंद कर दी बोलती, VIDEO

Nathan Lyon Asked A Funny Question To Rishabh Pant: नाथन लियोन और ऋषभ पंत के बीच मैदान में हुई एक मजेदार बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों खिलाड़ी आईपीएल नीलामी पर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नाथन लियोन ने ऋषभ पंत से किया मजेदार सवाल

Nathan Lyon Asked A Funny Question To Rishabh Pant: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का रोमांच शुरू हो गया है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आज (22 नवंबर) से पर्थ में खेला जा रहा है. सीरीज शुरू होने से पूर्व जैसी की संभावना जताई जा रही थी. मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच वाद-विवाद देखने को मिल सकता है. ठीक वैसा ही होता हुआ नजर आ रहा है. टीम का पूरा दारोमदार मौजूदा समय में ऋषभ पंत के कंधों पर टिका हुआ है. यही वजह है कि विपक्षी खिलाड़ियों ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाने के लिए छेड़ना शुरू कर दिया है. 

बीच मैदान में नाथन लियोन और ऋषभ पंत के बीच हुई मजेदार बातचीत 

नाथन लियोन और ऋषभ पंत के बीच मैदान में हुई एक मजेदार बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, आगामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी होने वाली है. इसी चीज को देखते हुए पर्थ टेस्ट में लियोन ने पंत से सवाल किया है. उनका कहना था आप, ''आईपीएल नीलामी में तुम कहा जा रहे हो?'' 

Advertisement

हालांकि, नाथन लियोन के इस सवाल पर ऋषभ पंत ने कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई. उन्होंने तुरंत ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को जवाब में कहा, ''कोई आइडिया नहीं है.''

Advertisement

37 रन बनाकर आउट हुए पंत 

पर्थ टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंद में 47.44 की स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाकर बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने हैं. विपक्षी कप्तान ने देश के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को स्लीप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: संजय मांजरेकर भड़के, वजह बने केएल राहुल, जाने क्या है पूरा मामला

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: PM Modi | Indus Water Treaty | Pahalgam Terror Attack | Pakistan | Rahul Gandhi
Topics mentioned in this article