दिल्ली टेस्ट में भारत के खिलाफ नाथन लायन ने बना दिया खास रिकॉर्ड, अब तक कोई ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ नहीं कर पाया था ऐसा

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को लगातार झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया. खासकर नाथन लायन ने भारत के 5 विकेट चटकाए और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नाय़न लायन ने भारत के खिलाफ बना दिया खास रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को लगातार झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया. खासकर नाथन लायन ने भारत के 5 विकेट चटकाए और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल भारत की पहली पारी में पांच विकेट चटकाने के साथ ही नाथन लायन ( Nathan Lyon) भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं. इससे पहले कोई भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ऐसा कारनाम नहीं कर पाया था. विदेशी खिलाड़ियों में टीम इंडिया के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट लेने का कारनामा इंग्लिश गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन कर चुके हैं. जिन्होंने भारत के खिलाफ 139 विकेट लिए हैं. वहीं श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 105 विकेट लिए हैं. ऐसे में वे भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 100 या 100 से अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज़ बने हैं. 

पुजारा रहे दुर्भाग्यशाली 
भारत की तरफ से अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे चेतेश्वर पुजारा दरअसल 0 के स्कोर पर नाथन लायन का शिकार बने और काफी दुर्भाग्यशाली रहे. फैंस को उम्मीद थी कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक कहे जाने वाले पुजारा अपने 100वें टेस्ट में एक बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन ऐसा  नहीं हुआ, पहली पारी में तो वे खैर जल्द आउट हो गए लेकिन देखना होगा कि अब दूसरी पारी में उनका बल्ले से कितना बड़ा स्कोर देखने को मिलेगा. बता दें कि पुजारा भारत की तरफ से 100 या 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें खिलाड़ी बने हैं. इनसे पहले विराट कोहली भी पिछले साल 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के 12वें खिलाड़ी बने थे. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 262 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 263 के स्कोर पर ऑलआउट किया था. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "'चल पठान आउट करके दे', किंग कोहली ने जडेजा को विकेट लेने के लिए खास अंदाज में चीयर कर उकसाया, देखें Video
* विकेट गिरने का जश्न मनाते हुए अश्विन ने मोहम्मद शमी के कान पकड़ लिए, गेंदबाज के रिएक्शन ने लूटी महफिल, देखें Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year Award 2025: Bhim Singh Bhavesh को मिला सोशल इम्पैक्ट ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड