Nathan Lyon was Seen Searching for Ball: सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह मैदान के बाहर बड़ी-बड़ी घासों में गेंद को ढूंढते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में शेफील्ड शील्ड सीरीज जारी हैं. टूर्नामेंट का एक मुकाबला 8 अक्टूबर से न्यू साउथ वेल्स और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. मैच के दौरान कुछ ऐसा वाक्या देखने को मिला. जिसे फैंस गली क्रिकेट से जोड़ रहे हैं.
झाड़ियों में गेंद खोजते नजर आए लियोन
मैच के दौरान विपक्षी टीम के बल्लेबाज ने एक जोरदार शॉट लगाया. जिसके बाद लियोन को स्टेडियम से बाहर गेंद को झाड़ियों में खोजते हुए देखा गया. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंद को खोजने में भी कामयाब रहे, लेकिन इसके लिए उन्हें काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
लियोन के इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों को ठहाका लगाने का अवसर मिल गया है. कुछ प्रशंसक इस वाक्ये को गली क्रिकेट से जोड़ रहे हैं. जहां ऐसी घटनाएं आमतौर पर देखने को मिल जाती है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिन विभाग के स्तंभ हैं लियोन
शेन वॉर्न के बाद लियोन ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिन कमान की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है. मौजूदा समय में वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के 7वें गेंदबाज हैं.
लियोन का टेस्ट क्रिकेट करियर
लियोन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2011 से अबतक कुल 129 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 242 पारियों में 30.28 की औसत से 530 सफलता हाथ लगी है.
टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 24 बार 4 और 24 बार 5 विकेट लेने का कारनामा है. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 50 रन खर्च कर 8 विकेट है.
यह भी पढ़ें- नितीश रेड्डी के लिए क्यों उनके पिता ने छोड़ी नौकरी? वजह जान आप भी उन्हें करेंगे सलाम