ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दो मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पारी और 242 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया की इस ऐतिहासिक जीत में नाथन लियोन ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने सात विकेट झटके. इन सात विकटों के साथ ही नाथन लियोन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. नाथन लियोन ने श्रीलंका की दूसरी पारी के दौरान चार विकेट झटके और इसके दम पर वो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
नाथन लियोन के नाम सबसे अधिक विकेट
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अब नाथन लियोन के नाम है. इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने 49 टेस्ट की 87 पारियों में 203 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 12 बार फोर विकेट हॉल और 10 बार फाइव विकेट हॉल लिए हैं. लियोन का इस दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 64 रन देकर 8 विकेट हैं. लियोन से पहले यह रिकॉर्ड पैट कमिंस के नाम था, जिन्होंने 47 मैचों की 88 पारियों में 200 विकेट झटके थे.
WTC में सबसे ज्यादा विकेट
- नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) – 203
- पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)- 200
- रविचंद्रन अश्विन (भारत)- 195
- मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 168
- जसप्रीत बुमराह (भारत) - 156
ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नाथन लियोन 200 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर हैं. उनसे पहले कोई स्पिनर यह कारनामा नहीं कर पाया था. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अश्विन तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 41 मैचों की 78 पारियों में 195 विकेट झटके हैं.
WTC में सर्वाधिक विकेट (स्पिनरों द्वारा)
- नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) – 203
- रविचंद्रन अश्विन (भारत)- 200
- रवीन्द्र जड़ेजा (भारत)- 131
- जैक लीच (इंग्लैंड)- 106
- केशव महाराज (दक्षिण अफ्रीका)- 104
- तैजुल इस्लाम (बांग्लादेश) – 95
- मेहदी हसन मिराज (बांग्लादेश) – 87
- प्रभात जयसूर्या (श्रीलंका)- 85
- नोमान अली (पाकिस्तान)- 75
- अक्षर पटेल (भारत)- 68
नाथन लियोन ने किया खास कारनामा
नाथन लियोन ने श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के चौथे दिन एक दुर्लभ कारनामा भी किया. उन्होंने एक ही सत्र के भीतर दिनेश चंडीमल को दो बार आउट किया. ऑस्ट्रेलियाई स्पिन महान ने स्थानीय समयानुसार सुबह 10:13 बजे पहली पारी में चंडीमल की जुझारू पारी को समाप्त कर दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया द्वारा फॉलो-ऑन दिए जाने के बाद, लियोन ने दोपहर 12:03 बजे श्रीलंकाई बल्लेबाज को फिर से आउट किया.
यह भी पढ़ें: Himanshu Sangwan: "यह मेरे जीवन का..." विराट कोहली का विकेट लेने वाले हिमांशु सांगवान ने दिया बड़ा बयान