नासिर हुसैन ने चुनी अगली पीढ़ी के फैब-4 बल्लेबाज, जायसवाल नहीं बल्कि इस बैटर को बताया सबसे तूफानी

Who is the next generation Fab-4 batter: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने अगली पीढ़ी के फैब 4 का चुनाव किया है जो आने वाले समय में विश्व क्रिकेट में तहलका मचा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Who is the next generation Fab-4 batter Nasser Hussain react

Nasser Hussain Picks next generation Fab-4: कौन है अगली पीढ़ी के फैब-4 बैटर, इस सवाल पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने रिएक्ट किया है. स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने ऐसे 4 युवा क्रिकेटरों के नाम बताएं हैं जो अगली पीढ़ी के फैब-4 बल्लेबाजों (next generation Fab-4) में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि वर्तमान क्रिकेट में फैब 4 में जो रूट, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और विराट कोहली को माना जाता है. हालांकि हाल के समय में कोहली का फॉर्म बेहद ही खराब रहा है जिसके कारण उनके फैब 4 में शामिल होने पर अब सवालिया निशान लग गए हैं. 

दूसरी ओर क्रिकेट जगत में अगली पीढ़ी को लेकर बात होनी शुरू हो गई है. ऐसे में पूर्व इंग्लिश कप्तान ने अगली पीढ़ी के फैब 4 बल्लेबाजों के बारे में अपनी राय दी है. नासिर हुसैन ने पहले नंबर पर हैरी ब्रूक को रखा है. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा कि, मैं हैरी ब्रूक को नंबर वन बल्लेबाज मानता हूं, वह आने वाले समय में काफी आगे जाएगा. वह यकीनन फैब 4 में पहले नंबर पर काबिज है. इसके बाद दूसरे नंबर पर नासिर की पंसद भारत के यशस्वी जायसवाल को रखा है. 

पूर्व इंग्लिश कप्तान को लगता है कि जायसवाल विश्व क्रिकेट में काफी रन बनाने वाले हैं. नासिर ने कहा कि, जायसवाल ने अपना टैलेंट दिखाया और अभी वह काफी आगे जाएगा. ऑस्ट्रेलिया में उसने जिस स्थिति में बल्लेबाजी की वह असाधारण था. वहीं, नंबर 3 पर नासिर ने पाकिस्तान के सैम अयूब का चयन किया है. 

Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को लगता है कि पाकिस्तान को एक ऐसा खिलाड़ी मिला है जो आने वाले समय में काफी कुछ करने वाला है. सैम अयूब विश्व क्रिकेट के भविष्य के सुपरस्टार हैं. 

Advertisement

वहीं, नासिर नंबर 4 पर ट्रेविस हेड को रखना चाहते थे लेकिन उन्होंने इस बारे में कहा कि, मैं चाहता था कि हेड भी इस लिस्ट में हों. वो भी एक बड़े बल्लेबाज हैं लेकिन यहां नई पीढ़ी की बात हो रही है. ऐसे में मुझे लगता है कि वह इस लीग में फिट नहीं बैठते हैं उनका क्साल अलग है. 

Advertisement

ऐसे में पूर्व इंग्लिश कप्तान ने चौथे नंबर पर श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस  को जगह दी है. इसके अलावा पूर्व कप्तान ने कहा कि, फैब 4 की दावेदार में न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र भी शामिल हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi ने Indian Navy को सौंपे INS Surat, INS वाघशीर और INS नीलगिरि