'कोहली-रोहित वाली बात नहीं है उसमें..', नासिर हुसेन ने कैप्टन गिल को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

Nasser Hussain react on Shubman Gill captain: पूर्व इंग्लिश कप्तान ने माना है कि गिल में वो बात नजर नहीं आई जो बात कोहली और रोहित में बतौर कप्तान नजर आती थी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Nasser Hussain Big Statement on Shubman Gill captain:
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नासिर हुसैन ने शुभमन गिल की कप्तानी पर संदेह व्यक्त किया है.
  • उन्होंने कहा कि गिल में कोहली और रोहित जैसा आत्मविश्वास नहीं था.
  • नासिर हुसैन ने गिल के सीनियर खिलाड़ियों से संवाद न करने पर चिंता जताई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Nasser Hussain on Shubman Gill: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain on Shubman Gill) ने भारत की हार के बाद कैप्टन शुभमन गिल को बड़ा बयान दिया है. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने माना है कि गिल में वो बात नजर नहीं आई जो बात कोहली और रोहित में बतौर कप्तान नजर आती थी. हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,"मुझे लगा कि मैंने किसी को अपनी राह तलाशते हुए देखा, ईमानदारी से. आपको पहले टेस्ट मैच में बहुत सावधान रहना होगा, जिन लोगों से उन्होंने कमान संभाली है, कोहली, और फिर बाद में रोहित शर्मा. मुझे लगा कि उनके पास मैदान पर वैसा औरा नहीं था जैसा मैंने वहां बताए गए नामों में दिखता था  आप उन दो पिछले नामों को देखें, और आपको तुरंत पता चल जाएगा कि भारत की कप्तानी किसने हाथ में थी."

पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने आगे कहा, "मैंने प्रेस बॉक्स, कमेंट्री पोजीशन से नीचे देखा, वहां बहुत सारे कप्तान थे. यह एक तरह से समिति द्वारा गठित की गई कप्तानी थी, जो एक नेता के रूप में आपके शुरुआती दिनों में हो सकती है क्योंकि आपके पास अभी भी ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं जो आपकी यथासंभव मदद करने की कोशिश करना चाहते हैं.  मुझे लगा कि वह गेंद का बहुत पीछा करता है. मुझे लगा कि वह सक्रिय के बजाय प्रतिक्रियात्मक था."

इसके अलावा नासिर ने ये भी कहा कि, "मैंने एक बार भी ये नहीं देखा कि उन्होंने रविंद्र जडेजा से गेंदबाजों को लेकर बात की हो. शायद एक युवा कप्तान के लिए यह मुश्किल होता है कि वो अपने सीनियर खिलाड़ी को बता सके."

वहीं, पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने ये भी कहा कि, भारत को हार्दिक पंड्या जैसे ऑलराउंडर की जरूरत है जो सीम बॉलिंग कर सके और रन भी बनाए. वे अभी भी  उस सीम बॉलिंग ऑलराउंडर की तलाश कर रहे हैं. रवि के समय में वापस जाएं तो कपिल देव या जो भी हो वहां थे, वे अभी भी उस निचले क्रम के गेंदबाज की तलाश कर रहे हैं जो बल्लेबाजी कर सके. अगर वे 41 रन में सात और 30 रन में छह विकेट खोते रहते हैं तो यह सीरीज जल्दी खत्म हो सकती है."

Featured Video Of The Day
Kishtwar Cloud Burst: मलबे के नीचे फंसे लोगों को निकालने की कवायद जारी, Jammu-Kashmir में पसरा मातम