वसीम अकरम- शोएब अख्तर नहीं, नसीम शाह ने इस खिलाड़ी को बताया सबसे फेवरेट क्रिकेटर

Naseem Shah react on favorite cricketer in World cricket: पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपने फेवरेट क्रिकेट के तौर पर वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसे दिग्गजों का चुनाव नहीं किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Naseem Shah favorite cricketer

Naseem Shah favorite cricketer in World cricket: पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अपने फेवेरट क्रिकेटर को लेकर बात की है. पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपने फेवरेट क्रिकेट के तौर पर वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसे दिग्गजों का चुनाव नहीं किया है. पाकिस्तानी गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न को अपना फेवरेट क्रिकेटर करार दिया है.  नसीम शाह ने वार्न को लेकर कहा कि, "पहसे से ही मुझे वार्न काफी पसंद रहे हैं. उनका गेंदबाजी एक्शन मुझे काफी पसंद था. बतौर गेंदबाज मैं उनकी गेंदबाजी को बेस्ट मानता हूं." नसीम शाह ने आगे ये भी कहा कि, उन्हें विकेट लेने में सफल समय मजा आता है जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरी होती है." (Naseem Shah on Shane Warner)


पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह के अबतक के करियर की बात की जाए तो पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने (Naseem Shah Profile - Cricket Player Pakistan)20 टेस्ट में 60 विकेट, वनडे में 28 मैच खेलकर अबतक 50 विकेट ले चुके हैं. नसीम ने टी-20 इंटरनेशनल में अबतक 25 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की है .वहीं, ओवरऑल टी-20 में नसीम ने अबतक 115 मैच खेलकर 117 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है. बता दें कि नसीम शाह इस समय पाकिस्तान सुपरलीग में खेल रहे नसीम पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड  की टीम का हिस्सा हैं. 

Advertisement

अबतक अपने पीएसएल (PSL 2025) करियर में नसीम शाह ने ये खबर लिखे जाने तक 44 मैच खेलकर कुल 46 विकेट लिए हैं. बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल हसन अली ने किया है. हसन अली ने अबतक पाकिस्तान  सुपरलीग में कुल 118  विकेट लिए हैं. (Most Wicket in PSL)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बावजूद कश्मीर क्यों आ रहे ये लोग | Tourist in Srinagar | Khabron Ki Khabar