नामीबिया ने किया वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे बड़ा उलटफेर, अफ्रीका को धो डाला, इन खिलाड़ियों ने लिखी जीत की पटकथा

Namibia Beat South Africa: नामीबिया ने बड़ा उलटफेर कर दिया है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम को इंटरनेशनल लेवल पर शिकस्त देते हुए सबको चौंका दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नामीबिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नामीबिया ने विंडहोक में खेले गए टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हराया
  • दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 134 रन बनाए थे
  • नामीबिया की कसी हुई गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर सके
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Namibia Beat South Africa: क्रिकेट जगत में नामीबिया ने बड़ा उलटफेर कर दिया है. नामीबिया ने अपने घर में खेले गए एकमात्र टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया. नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक में खेला गया यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया के बीच पहला टी20 मैच था, जिसमें नामीबिया विजेता बनकर उभरी. डोनोवन फरेरा की कप्तानी में युवा टीम के साथ उतरी दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 134 रन बनाए थे. नामीबिया की कसी हुई गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बिखर गए और कभी भी ऐसा नहीं लगा कि टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.

जेसन स्मिथ 30 गेंद पर 2 चौकों की मदद से 31 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. रुबिन हरमनन ने 23 और लुहान ड्रे प्रिटोरियस ने 22 रन बनाए. बी फॉर्च्यून ने 19 और गेराल्ड कोएट्जे ने 12 रन बनाकर टीम का स्कोर किसी तरह 134 तक पहुंचाया था. क्विंटन डिकॉक 1 और रेजा हेंड्रिक्स 7 के सस्ते में आउट होने से दक्षिण अफ्रीकी टीम कभी संभल नहीं सकी.

135 के लक्ष्य को हासिल करने उतरी नामीबिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को 28 के स्कोर पर गंवा दिया था. लेकिन, इसके बाद सभी बल्लेबाजों ने छोटे लेकिन उपयोगी अंशदान करते हुए टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. विकेटकीपर बल्लेबाज जेन ग्रीन ने पारी की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर नामीबिया को 4 विकेट से जीत दिलाई.

जेन ग्रीन 23 गेंद पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 30 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. कप्तान गेरहार्ड इरासमस ने 21 और मलान क्रुगर ने 18 रन बनाए. इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका ने 18 अतिरिक्त रन भी दिए. नामीबिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन बनाकर मैच जीता.

यह भी पढ़ें- VIDEO: वर्ल्ड कप में दिखा अजीबोगरीब मामला, बीच मैदान में मुंह के बल गिर गई कप्तान, स्ट्रेचर पर ले जाया गया बाहर

Featured Video Of The Day
Hindi VS Marathi Case में ठाणे कलवा स्टेशन पर MNS वर्कर ने महिला को थप्पड़ VIRAL VIDEO | Maharashtra
Topics mentioned in this article