7 months ago

Namibia vs Oman Highlights: टी-20 वर्ल्ड कप का तीसरा मैच ओमान और नामीबिया के बीच टाई रहा. जिसके बाद मैच का फैसला सुपरओवर से हुआ. सुपरओवर में नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी की और 21 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके बाद ओमान की टीम सुपऱओवर में केवल 10 रन ही बना सकी. इस तरह से सुपऱओवर के रोमांच को नामीबिया की टीम जीतने में सफल रही, इससे पहले ओमान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 109 रन बनाए थे जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन ही बना सकी, जिसके कारण मैच टाई हुआ था. मैच में पहले नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले खेलते हुए ओमान की टीम 19.4 ओवर में 109 रन बनाकर आउट हो गई. नामीबिया को जीत के लिए केवल 110 रनों की दरकार थी.   ( SCORECARD)

ओमान (प्लेइंग इलेवन): कश्यप प्रजापति, नसीम खुशी (विकेट कीपर), आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, मोहम्मद नदीम, मेहरान खान, शकील अहमद, कलीमुल्लाह, बिलाल खान

नामीबिया (प्लेइंग इलेवन): माइकल वैन लिंगेन, निकोलस डेविन, जान फ्राइलिंक, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), मालन क्रूगर, जेजे स्मिट, डेविड विसे, ज़ेन ग्रीन (विकेट कीपर), रुबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, टैंगेनी लुंगामेनी

 T20 World Cup 2024  OMA vs NAM Straight From Kensington Oval, Bridgetown, Barbados 

Jun 03, 2024 09:44 (IST)

OMA vs NAM T20 World Cup 2024: सुपरओवर में नामीबिया ने ओमान हराया

सुपओवर में नामीबिया ने 21 रन का स्कोर किया था जिसके बाद ओमान को 22 रन बनाने थे. लेकिन ओमान की टीम सुपरओवर में केवल 10 रन ही बना सकी. नामीबिया की टीम इस मैच को 12 रन से जीतने में सफल रही. 

Jun 03, 2024 09:37 (IST)

Namibia vs Oman LIVE Score: नामीबिया ने सुपरओवर में 21 रन बनाए

सुपरओवर में नामीबिया ने 21 रन का स्कोर किया है. ओमान को जीत के लिए सुपरओवर में 22 रनों की दरकार है. 

Jun 03, 2024 09:21 (IST)

Namibia vs Oman LIVE Score- मैच टाई, अब सुपरओवर से होगा फैसला

आखिरी ओवर में नामीबिया को जीत के लिए 6 रनों की दरकार थी लेकिन नामीबिया के बल्लेबाज केवल 5 रन ही बना सके. जिसके कारण मैच टाई हो गया. अब सुपरओवर से मैच का परिणाम निकाला जाएगा. बता दें कि ओमान की ओर से आखिरी ओवर करने के लिए मेहरान खान आए थे. मेहरान खान ने शानदार गेंदबाजी की और नामीबिया के बल्लेबाजों को लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया. आखिरी गेंद पर नामीबिया को दो रनों की दरकार थी. लेकिन आखिरी गेंद पर केवल एक रन ही बना सका. जिसके कारण मैच टाई हुआ. अब सुपरओवर से मैच का परिणाम निकाला जाएगा. टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सुपरओवर अब नामीबिया और ओमान के बीच खेला जाएगा. 

नामीबिया- 109/6 (20 ओवर)

Jun 03, 2024 09:04 (IST)

Namibia vs Oman LIVE Score, नामीबिया के 4 विकेट गिरे

नामीबिया के 4 विकेट गिर गए हैं. अब नामीबिया को जीत के लिए 12 गेंद पर 14 रनों की दरकार है. ़

नामीबिया - 96/4 (18 ओवर)

Jun 03, 2024 08:51 (IST)

Namibia vs Oman LIVE Score, नामीबिया के तीन विकेट गिरे

नामीबिया के अबतक तीन विकेट गिर गए हैं. टीम ने अबतक 78 रन बना लिए हैं. ओमान ने नामीबिया को जीत के लिए 110 रनों का टारगेट दिया है. 

नामीबिया- 78/3 (15 ओवर), 30 गेंद पर 32 रनों की दरकार

Jun 03, 2024 08:08 (IST)

Namibia vs Oman LIVE Score, नामीबिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है.

नामीबिया ने 110 रनों के टारगेट का पीछा करना शुरू कर दिया है .नामीबिया के एक विकेट अबतक गिर गए हैं. 

 

नामीबिया- 0/1 (0.2 ओवर)

Advertisement
Jun 03, 2024 07:39 (IST)

Namibia vs Oman LIVE Score, ओमान 109 रन पर आउट

ओमान की पूरी टीम 109 रन बनाकर आउट हो गई है. नामीबिया को जीत के लिए केवल 110 रनों की दरकार है. ओमान की ओर से खालिद कैल ने सबसे ज्यादा 32 रन की पारी खेली. वहीं, नामीबिया की ओर से रुबेन ट्रम्पेलमैन ने 4 विकेट लेने में सफलता हासिल की.

ओमान- 109/10 (19.4 ओवर)

Jun 03, 2024 07:25 (IST)

Namibia vs Oman LIVE Score, Live Updates

ओमान के 8 विकेट गिर गए हैं. नामीबिया के गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया है. 

ओमान 96/8 (17.4 ओवर)

Advertisement
Jun 03, 2024 07:17 (IST)

Namibia vs Oman LIVE Score, ट्रम्पेलमैन की शानदार गेंदबाजी

नामीबिया के गेंदबाज रुबेन ट्रम्पेलमैन ने शानदार गेंदबाजी की और है और 3 विकेट लेने में सफल  रहे हैं. 

Jun 03, 2024 07:16 (IST)

Namibia vs Oman LIVE Score, ओमान के अबतक 6 विकेट गिर गए हैं

ओमान के अबतक 6 विकेट गिर गए हैं 

ओमान - 83/6 (16 ओवर)

Featured Video Of The Day
Chandan Gupta Murder Case में सभी 28 दोषियों को NIA कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद | Breaking News
Topics mentioned in this article