BBL में गेंदबाज ने लगातार हाथ घुमाकर फेंकी गेंद, बल्लेबाज के तोते उड़ गए, क्रिकेट को मिला 'डॉक्टर स्ट्रेंज', Video

Freakiest Bowling Actions in Cricket History: क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों का गेंदबाजी एक्शन कभी-कभी चर्चा बटोरने का काम करता है. क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे गेंदबाज हुए हैं जो अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी गेंदबाजी एक्शन को लेकर भी विख्यात हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Patrick Dooley की गेंदबाजी एक्शन लूट रही है महफिल

Freakiest Bowling Actions in Cricket History: क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों का गेंदबाजी एक्शन कभी-कभी चर्चा बटोरने का काम करता है. क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे गेंदबाज हुए हैं जो अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी गेंदबाजी एक्शन को लेकर भी विख्यात हुए हैं. साउथ अफ्रीका के पॉल एडम्स की गेंदबाजी एक्शन ऐसी थी जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता था. यही नहीं महान स्पिनर मुरलीधरन का भी गेंदबाजी एक्शन चौंकाने वाला रहा था. इसके अलावा लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह का गेंदबाजी एक्शन भी खूब चर्चा बटोरने में सफल रहा है. अब हाल में बिग बैश लीग 2022 में भी एक गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी एक्शन से महफिल लूट ली है. 

ईशान किशन ने चुना वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप 4 बेस्ट कप्तान को, विराट कोहली और रोहित शर्मा लिस्ट में नहीं

वो गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि पैट्रिक डूले (Patrick Dooley) हैं जो अपनी गेंदबाजी एक्शन से फैन्स ही नहीं बल्कि बल्लेबाजों को  भी चौंका रहे हैं. पैट्रिक डूले खासकर अपनी गेंदबाजी के दौरान कई बार हाथ को घुमाते हैं जो चर्चा का विषय बना हुआ है. फैन्स उनकी गेंदबाजी एक्शन को देखकर दंग हैं तो वहीं, बैटर उनकी गेंदों को पढ़ पाने में नाकाम नजर आ रहे हैं. पैट्रिक के हाथ घुमाने वाले अंदाज को देखकर फैन्स उन्हें क्रिकेट का 'डॉक्टर स्ट्रेंज' मानने लगे हैं. दरअसल, एवेंजर्स मूवी में मशहूर करेक्टर डॉक्टर स्ट्रेंज ठीक इसी अंदाज में हाथों को घुमाकर चमत्कार करते नजर आते हैं. ऐसे में क्रिकेट के मैदान पर पैट्रिक भी हाथों को कई राउंड में घुमा कर गेंद फेंकते हैं और फिर करिश्मा कर डालते हैं. 

Advertisement
Advertisement

दरअसल, पैट्रिक डूले Hobart Hurricanes की ओऱ से बीबीएल (BBL) में खेल रहे हैं. ऐसे में बीबीएल के 8वें मैच में पैट्रिक ने गजब की गेंदबाजी की और  पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट निकाले, पैट्रिक को उनके गजब की गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. 

Advertisement

इस मैच में पैट्रिक डूले की गेंद विरोधो बल्लेबाज पढ़ पाने में नाकाम रहे. मैच में पैट्रिक ने फाफ डुप्लेसिस को बोल्ड किया, तो वहीं, निक हॉब्सन को LBW आउट करने में सफलता पाई. इसके साथ-साथ पैट्रिक की कमाल की गेंद पर जोश इंगलिस और एश्टन एगर भी आउट हुए. अब पैट्रिक के इस परफॉर्मेंस को देखकर यह माना जा रहा है कि वो लंबे रेस के घोड़े हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़े- 

18 साल के स्पिनर रेहान अहमद ने डेब्यू टेस्ट मैच में ही रच दिया इतिहास, ऐसा कमाल कर बना दिया विश्व रिकॉर्ड

PAK vs ENG: बाबर आजम का एक और धमाका, 'WORLD RECORD' की बराबरी कर मचाया कोहराम

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Pahalgam terror attack: लश्कर ने ली जिम्मेदारी, Amit Shah जल्द श्रीनगर रवाना होंगे
Topics mentioned in this article