पिछले दिनों टी20 विश्व कप में खिताबी जीत के बाद भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया, तो इसे लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिली.कुछ दिग्गजों ने इसे कदम सही फैसला करार दिया, तो कुछ ने कहा कि दोनों को अभी और खेलना चाहिए था.
वीवीएस ने बीसीसीआई द्वारा X पर पोस्ट किए वीडियो में कहा कि आप जानते हैं कि रोहित, विराट और रवींद्र जडेजा तीनों ही बहुत ही अति प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. इन्होंने भारतीय क्रिकेट के विकास और टीम इंडिया की प्रगति में बहुमूल्य योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं इन तीनों को ही बहुत ही बधाई देता हूं. जिस तरह आप सभी ने इस महान खेल को महान योगदान दिया है और युवाओं के सामने उदाहरण रखा है, जिस गौरव के साथ आपने क्रिकेट केला है, बहुत ही उदाहरणीय है
लक्ष्मण ने भरोसा जताते हुए कहा कि टी20 से संन्यास के बावजूद ये तीनों ही खिलाड़ी बाकी दोनों फॉर्मेटों में देश को गौरवान्वित करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि तीनों ही खिलाड़ी ठीक उसी अंदाज में तैयारी करना जारी रखेंगे, जैसी उन्होंने अभी तक की है. लक्ष्मण बोले मैं इन तीनों को ही शानदार टी20 करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं, लेकिन ये पूर्व की तरह ही टेस्ट और वनडे में अहम योगदान देना जारी रखेंगे.
फिलहाल ये तीनों ही खिलाड़ी अपने-अपने परिवार के साथ ही विश्व कप के बाद छुट्टियां व्यतीत कर रहे हैं. यह मुश्किल दिख रहा है कि इस महीने के आखिर में ये तीनों ही श्रीलंका दौरे पर जाएंगे. लेकिन इसके बाद कोहली, रोहित और जडेजा बाकी फॉर्मेटों में भारत के लिए खेलते दिखाई पड़ेंगे.