DCvPBKS IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्ल के खिलाफ मैच में मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई, रहमान की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ करने की कोशिश में अग्रवाल गेंद की गति से मात खा गए और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए स्टंप में जा घुसी. प्लेडाउन होने के बाद मयंक काफी निराश भी दिखे. दरअसल जिस गेंद पर पंजाब के कप्तान आउट हुए वह गेंद बिल्कुल भी आउट होने वाली नहीं थी लेकिन बल्लेबाजी की किस्मत ने धोखा दिया और मयंक बोल्ड हो गए. बता दें कि यह सीजन अबतक मुस्तफिजुर रहमान अच्छा नहीं रहा था. लेकिन पंजाब के खिलाफ मैच में मयंक को बोल्ड कर दिल्ली टीम मैनेजमेंट को थोड़़ी खुशी जरूर दी है. बता दें कि बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज को द फिज (The Fizz) के नाम से भी जाना जाता है. किस्मत की मारी मुंबई इंडियंस टीम पर मधुमक्खियों ने भी किया हमला, खिलाड़ियों की हुई हवा टाइट- Video
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
मयंक जब प्लेडाउन होकर बोल्ड हुए तो खुद से काफी निराश दिखे और पवेलियन जाते समय अपनी निराशा भी जाहिर की. पंजाब के कप्तान ने 15 गेंद पर 24 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके जमाए. ब्रैथवेट के साथ 'खेला' हो गया, इंग्लिश क्लब के डेब्यू मैच में 'गोल्डन डक' पर आउट और उधर चोरी हो गई कार
कार्तिक ने उड़ा गिए थे एक ओवर में 28 रन
आरसीबी के खिलाफ मैच में मुस्तफिजुर रहमान ने अपने 6 गेंदों पर 28 रन उड़ा गिए थे. उस मैच में कार्तिक ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर गेंदबाज के लेंथ को तोड़कर रख दिया था. कार्तिक के प्रहार से मुस्तफिजुर रहमान के परफॉर्मेंस को लेकर बातें होने लगी थी.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. दिल्ली कैपिटल्स ने अंतिम एकादश में एक बदलाव किया. उसने कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव पाये गये मिशेल मार्श की जगह सरफराज खान को शामिल किया.
पंजाब किंग्स ने दो बदलाव किये हैं. टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल ने अंगूठे की चोट से वापसी की, जिससे प्रभसिमरन सिंह अंतिम एकादश से बाहर हो गये.ओडियन स्मिथ की जगह नाथन एलिस को शामिल किया गया.