Mustafizur Rahman: 'बहुत ही अच्छा फैसला', सोशल मीडिया ने किया मुस्तिफजुर रहमान पर फैसले का स्वागत

BCCI on Mustafizur Rahman: बीसीसीआई ने शनिवार को केकेआर को मुस्तिफजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश जारी किया

विज्ञापन
Read Time: 1 min

पिछले कुछ दिनों के भीतर देश के हर वर्ग में बांग्लादेश में हाल ही में हिंदुओं की बर्बरतापूर्वक हत्या के बाद बहुत ही ज्यादा रोष था. और इसने आईपीएल भी अपने लपेटे में ले लिया, जब देश के प्रसिद्ध साधु संतों ने केकेआर टीम में खरीदे गए बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तिफजुर रहमान को बाहर करने को  लेकर खासी नाराजगी प्रकट की. और अब शनिवार को जब BCCI ने केकेआर को रहमान को हटाने का फैसला लिया, तो इस फैसले को लेकर आम फैंस ने भी खासी खुसी का इजहार किया. और यह सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्मों पर उनकी प्रतिक्रिया में भी नजर आया.

फैंस इस नजरिए से भी समीक्षा कर रहे हैं.

इस वर्ग ने भी बीसीसीआई के फैसले की सराहना की है. यह प्रतिक्रिया बताती है कि आम फैंस से लेकर हर किसी के भीतर बांग्लादेश में हो रही घटनाओं को लेकर कितना ज्यादा गुस्सा है

फैंस अपनी भड़ास और गुस्सा किंग खान पर ज्यादा निकाल रहे हैं

Advertisement

इस तरह के रिएक्शन की भी भरमार है

Featured Video Of The Day
BCCI on Mustafizur Rahman: Sangeet Som को जान से मारने की धमकी? | Breaking News