अमेरिका के मैरीलैंड में 27 वर्षीय भारतीय युवती निकिता गोडीशाला की हत्या हुई और आरोपी अर्जुन शर्मा भारत भाग गया निकिता के पिता का कहना है कि हत्या का कारण पैसे के विवाद से जुड़ा था न कि कोई रोमांटिक विवाद पिता ने बताया कि आरोपी अर्जुन शर्मा निकिता का पूर्व रूममेट था, वह उसका एक्स बॉयफ्रेंड नहीं था