मुस्तफिजुर रहमान की IPL में होने जा रही है वापसी? BCB चीफ का बयान आया सामने

बीसीबी अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम बुलबुल का कहना है मुस्तफिजुर के आईपीएल में वापसी से संबंधित मेरी बीसीसीआई के साथ कोई लिखित या मौखिक बातचीत नहीं हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mustafizur Rahman
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • IPL के मिनी ऑक्शन में केकेआर ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था
  • बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के बाद BAN खिलाड़ियों के IPL में खेलने को लेकर विरोध बढ़ा है
  • फैंस के दबाव के चलते बीसीसीआई ने केकेआर को मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से रिलीज करने का निर्देश दिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) के आईपीएल 2026 से रिलीज किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच विवाद खड़ा हो गया है. हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2026 की मिनी निलामी में उन्हें केकेआर की टीम ने 9.20 करोड़ रुपए की भारी भरकम धनराशि में अपने साथ जोड़ा था. मगर बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हुए अत्याचार के बाद देश में बांग्लादेशी नागरिकों के साथ साथ बांग्लादेशी खिलाड़ियों को लेकर नाराजगी बढ़ गई है. क्रिकेट प्रेमियों ने मांग करनी शुरु कर दी थी कि आईपीएल से बांग्लादेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया जाए. फैंस के लगातार दबाव को देखते हुए आखिरकार बीसीसीआई को निर्देश देना पड़ा. नतीजन केकेआर की टीम को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज को रिलीज करना पड़ा.

रहमान के आईपीएल से रिलीज किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर अब ऐसी अफवाहें सामने आ रही हैं कि बीसीसीआई एक बार फिर से अपने फैसले पर पुनर्विचार कर रहा है और आगामी सीजन में रहमान की वापसी हो सकती है. मगर यह सरासर गलत है. बीसीबी अध्यक्ष ने भी इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है.

बीसीबी अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम बुलबुल का कहना है, 'मुस्तफिजुर के आईपीएल में वापसी से संबंधित मेरी बीसीसीआई के साथ कोई लिखित या मौखिक बातचीत नहीं हुई है. मैंने अपने बोर्ड के किसी सदस्य से भी इस बारे में बातचीत नहीं की है. इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है.'

मुस्तफिजुर रहमान का आईपीएल करियर

मुस्तफिजुर रहमान की आईपीएल में हमेशा मांग रही है. खबर लिखे जाने तक उन्होंने यहां कुल 60 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 60 पारियों में 28.45 की औसत से 65 सफलता हाथ लगी है. 29 रन खर्च कर चार विकेट एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.

यह भी पढ़ें- IPL में खेलकर करोड़पति बन चुके हैं मुस्तफिजुर रहमान, जानें बैन होने से पहले कहां-कहां से कितना कमाया

Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh News | खाई में गिरी बस, 14 लोगों की मौत, CM Sukhu ने जताया दुख | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article