- श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में बांग्लादेश ने आठ विकेट से जीत हासिल की.
- मुस्तफिजुर रहमान टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले शीर्ष पांच गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं.
- मुस्तफिजुर ने 109 मैचों में 136 विकेट लेकर आदिल रशीद को पीछे छोड़ते हुए पांचवें स्थान पर कब्जा किया है.
Mustafizur Rahman, Sri Lanka vs Bangladesh: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मुकाबला 16 जुलाई 2025 को कोलंबो में खेला गया. जहां बांग्लादेशी टीम आठ विकेट के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के टॉप पांच गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले से पूर्व वह आदिल रशीद के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर काबिज थे. मगर अब उन्होंने रशीद को एक पायदान निचे यानी कि छठवें स्थान पर खिंसका दिया है और पांचवें स्थान पर खुद अकेले काबिज हो गए हैं.
इंग्लैंड के 37 वर्षीय स्पिनर ने अपनी टीम के लिए खबर लिखे जाने तक 127 मैच की 122 पारियों में 24.45 की औसत से 135 विकेट चटकाए हैं, जबकि मुस्तफिजुर रहमान के विकेटों की संख्या 136 हो गई है. ये विकेट उन्होंने 109 मैच की 108 पारियों में 21.33 की औसत से चटकाए हैं.
टिम साउथी के नाम दर्ज है सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी के नाम दर्ज है. उन्होंने अपनी टीम के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 126 मैच खेलते हुए 123 पारियों में 22.38 की औसत से 164 विकेट चटकाए हैं. यहां उनका एक मैच में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 18 रन खर्च कर पांच विकेट है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के टॉप-5 गेंदबाज
164 विकेट - टिम साउथी - न्यूजीलैंड
161 विकेट - राशिद खान - अफगानिस्तान
149 विकेट - शाकिब अल हसन - बांग्लादेश
146 विकेट - ईश सोढ़ी - न्यूजीलैंड
136 विकेट - मुस्तफिजुर रहमान - बांग्लादेश
यह भी पढ़ें- 'थोड़ा और सोना चाहिए...', साउथेम्प्टन में हरलीन देओल के रन आउट की हो रही है जगहंसाई, VIDEO