मुश्ताक अहमद ने चुनी अपनी फेवरेट ऑलटाइम प्लेइंग XI, चौंकाते हुए एक भारतीय और और एक पाक खिलाड़ी को दी जगह

मुश्ताक अहमद (Mushtaq Ahmed) ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के यू-ट्यूब चैनल पर टेस्ट में अपनी फेवरेट ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन (Mushtaq Ahmed All Time XI) का ऐलान किया है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मुश्ताक अहमद ने चुनी ऑल टाइम प्लेइंग XI

पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज मुश्ताक अहमद (Mushtaq Ahmed) ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के यू-ट्यूब चैनल पर टेस्ट में अपनी फेवरेट ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन (Mushtaq Ahmed All Time XI) का ऐलान किया है. अपने द्वारा चुने गए 11 परफेक्ट खिलाड़ियों  में पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने केवल एक भारतीय को जगह दी है. वो भारतीय भारत के सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हैं. इसके अलावा अपनी इस टीम में उन्होंने 3 ऑस्ट्रेलियाई और 3 साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को जगह दी है. बतौर ओपननर मुश्ताक की पसंद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और ओपनर एलिस्टर कुक और हाशिम अमला को शामिल किया है. इसके अलावा उन्होंने नंबर 3 पर रिकी पोंटिंग को रखा है.

न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर क्रिस क्रेन्स अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक

पाकिस्तान के लिए 52 टेस्ट मैच खेलने वाले इस पाकिस्तानी पूर्व स्पिनर ने कप्तान के तौर पर भी कुक को ही चुना है. नंबर 4 पर सचिन तेंदुलकर को मुश्ताक अहमद ने रखा है. नंबर 5 पर एबी डीविलयर्स और ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने जैक कैलिस को जगह दी है. 

विकेटकीपर के लिए मुश्ताक ने एडम गिलक्रिस्ट पर भरोसा जगाया है. गिलक्रिस्ट दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर माने गए हैं. अपनी इस टीम में अहमद ने एक मात्र स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) को जगह दी है. इसके अलावा वसीम अकरम, मैलकम मार्शल (Malcolm Marshall) और ग्लेन मैक्ग्रा को तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किया है. इस टीम में सबसे हैरानी की बात है कि मुश्ताक ने अपने देश की ओर से केवल वसीम अकरम को अपनी इस टीम के काबिल समझा है.

Advertisement

बता दें कि मुश्ताक अहमद ने अपने टेस्ट करियर में 185 और 144 वनडे मैचों में 161 विकेट लिए हैं. अहमद ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2003 में खेले था. इसी साल मुश्ताक अहमद ने अपना आखिरी वनडे मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. टेस्ट में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लिस्ट में अहमद 8वें गेंदबाज हैं और 5वें स्पिनर हैं.

Advertisement

42 साल की उम्र में इमरान ताहिर ने पिच पर बल्लेबाजों को नचाया, 'द हंड्रेड' में ली हैट्रिक- देखें Video

Advertisement

मुश्ताक अहमद की ऑल टाइम इलेवन टीम: एलिस्टर कुक (कप्तान), हाशिम अमला, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, एबी डीविलयर्स, जैक कैलिस, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), वसीम अकरम, मैलकर मार्शल, शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
California Wildfire: नहीं थम रही Los Angeles में तबाही, Shelter Homes में रहने को मजबूर 1.5 Lakh लोग