Ranji Trophy Final: एमपी के बल्लेबाज ने शतक जड़कर KL Rahul की तरह मनाया जश्न - Video

मध्य प्रदेश ने यश दुबे और शुभम शर्मा की पारियों के दम पर रणजी ट्रॉफी फाइनल में एक मजबूत स्थिति बना ली है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
यश दुबे ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में जड़ा शतक
नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश को 41 बार के चैंपियन मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल (Ranji Trophy Final) में अंडरडॉग के रूप में देखा गया था लेकिन आदित्य श्रीवास्तव की अगुवाई वाली टीम ने सही मायने में ये दिखाया है कि वो फाइनल खेले के हकदार हैं. खिताबी मुकाबले में वो पृथ्वी शॉ (Prithivi Shaw) की कप्तानी वाली टीम पर दबाव बनाने में कामयाब रहे हैं. पहली पारी में मुंबई इस मैच (Mumbai vs Madhya Pradesh) को अपनी ओर ले जाते हुए नजर आ रही थी लेकिन मध्य प्रदेश के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट लेना जारी रखा. अंत में मुंबई की टीम 374 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसमें सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने 134 रन की शतकीय पारी खेली.

इसके जवाब में मध्य प्रदेश की टीम फिलहाल शानदार बल्लेबाजी कर रही है. यश दुबे (Yash Dubey) और शुभम शर्मा दोनों ने क्रीज पर अपने पैर जमा लिए हैं. खेल के तीसरे दिन दुबे ने अपना शतक भी पूरा किया और जैसे ही उन्होंने सेंचुरी लगाई उन्होंने केएल राहुल (KL Rahul) के स्टाइल में इसका जश्न मनाया. 

दूबे ने अपने दोनों हाथों को कान पर लगाया और "बाहर के शोर को बंद" करने वाला सेलिब्रेशन किया. बीसीसीआई डोमेस्टिक ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement
Advertisement

मध्य प्रदेश के 75वें ओवर में यश दुबे ने अपना शतक पूरा किया. इससे रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में मुंबई के खिलाफ एमपी की टीम आरामदायक स्थिति में जाते नजर आ रही है. ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. 

Advertisement

वहीं, शुभम शर्मा भी अपने शतक के करीब है. लंच तक मध्य प्रदेश ने एक विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं और मुंबई से वो 146 रन पीछे चल रहे हैं. दुबे और शर्मा क्रमश: नाबाद 101 और 88 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

Advertisement

मुंबई के लिए तुषार देशपांडे ने इकलौता हिमांशु मंत्री का विकेट लिया है. इससे पहले मुंबई की टीम ने 374 रन बनाए थे और मध्य प्रदेश के गौरव यादव ने चार विकेट चटकाने का काम किया.  

India vs Leicestershire: आउट दिए जाने पर विराट कोहली हुए हैरान, अंपायर से जाकर की बात - Video 

* 'टैलेंट बरबाद हो गया', Wasim Akram ने इस तेज गेंदबाज का करियर खत्म होने पर खीज जताई 

TNPL: मांकड़ आउट होते ही बल्लेबाज ने आपा खोया, विपक्षी टीम को दिखाया 'मिडिल फिंगर' - Video 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे 'पर्यावरण बाबा' ने NDTV से क्या कहा?
Topics mentioned in this article