Mumbai Indians Victory Parade video: ईशान किशन के तूफानी अर्धशतक से मिली शानदार शुरुआत के दम पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने वेंकटेश अय्यर के रिकॉर्ड शतक पर पानी फेर कर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में रविवार को यहां 14 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से आसान जीत दर्ज की. मैच के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने पूरे मैदान का चक्कर लगाया. मैदान का चक्कर लगाते समय रोहित शर्मा और ईशान किशन ने जियो सिनेमा पर इंटरव्यू दे रहे जहीर खान (Ishan Kishan, Rohit Sharma, Zaheer Khan) को बीच में ही रोक दिया और अपने साथ लेकर निकल पड़े. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, जैसे ही मैदान का चक्कर लगाते हुए रोहित और ईशान, पूर्व क्रिकेटर जहीर के पास आते हैं, वैसे ही रोहित उन्हें अपने साथ ले जाते हुए नजर आते हैं. जिसके बाद ब्रॉडकास्टर को यह इंटरव्यू रोक देना पड़ता है. इस वीडियो पर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं.
वेंकटेश अय्यर का शतक
मैच में केकेआर के अय्यर ने 51 गेंदों पर 104 रन बनाए जिसमें 6चौके और 9 छक्के शामिल हैं. ब्रैंडन मैकुलम ने 2008 में आईपीएल के पहले मैच में केकेआर की तरफ से खेलते हुए 158 रन बनाए थे. इसके बाद पिछले 15 वर्षों में केकेआर का कोई बल्लेबाज तिहरे अंक में नहीं पहुंच पाया था. अय्यर आखिर वह मिथक तोड़ने में सफल रहे। उनकी इस पारी की मदद केकेआर ने छह विकेट पर 185 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया.
ईशान किशन (25 गेंदों पर 58 रन, पांच चौके, पांच छक्के) और रोहित (13 गेंदों पर 20 रन) ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़कर मुंबई को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. फॉर्म में वापसी करने वाले कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव (25 गेंदों पर 43 रन, चार चौके, तीन छक्के) और तिलक वर्मा (25 गेंदों पर 30 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की. टिम डेविड 13 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे जिससे मुंबई में 17.4 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन बनाए. मुंबई की चार मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि केकेआर को पांच मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा. (भाषा के इनपुट के साथ)
--- ये भी पढ़ें ---
* Video: शमी के खिलाफ 'करामाती' शॉट खेलना बटलर को पड़ा भारी, उड़ गया स्टंप, शमी ने दिया ये रिएक्शन
* सचिन ने आईपीएल का पहला मैच खेले बेटे अर्जुन के लिए लिखा भावुक संदेश, सभी पिताओं को दे रहा प्रेरणा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi