'अब बल्लेबाजों को रहना होगा स्तर्क', 2 DRS के नए नियम पर भी बोले रोहित शर्मा

अब वह (मांकड़िंग) वैध हो गया है इसलिए बल्लेबाजों को सतर्क रहना होगा. नियम है और हमें उसका पालन करना होगा. इसके अलावा मुझे लगता है कि यह अच्छा नियम है कि कैच आउट होने पर नया बल्लेबाज गेंद का सामना करे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रोहित शर्मा ने डीआरएस पर अपने विचार रखे
नई दिल्ली:

मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम को यहां के तीन मैदानों में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच खेलने का कोई अतिरिक्त फायदा नहीं होगा क्योंकि उनकी ‘अपेक्षाकृत नयी टीम' में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पिछले दो वर्षों में यहां नहीं खेले हैं. वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Chennai Super Kings and Kolkata Knight Riders)के बीच होने वाले मैच से आईपीएल-15 की शुरुआत होगी.

यह पढ़ें- कौन सी टीम है आईपीएल इतिहास की सबसे खतरनाक टीम, टॉप 5 का रिकॉर्ड देखकर रह जाएंगे हैरान

रोहित (Rohit Sharma) ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि आपने नीलामी देखी होगी. यह अपेक्षाकृत नयी टीम है. टीम में कई नये खिलाड़ी आये हैं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि यहां मैच खेलने से हमें कोई अतिरिक्त फायदा मिलेगा क्योंकि टीम के 70 या 80 प्रतिशत खिलाड़ी इससे पहले मुंबई में नहीं खेले हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए अतिरिक्त फायदे वाली जैसी कोई बात नहीं है आईपीएल के लीग चरण के मैच मुंबई और पुणे में होंगे. मुंबई इंडियन्स की टीम 2008 में टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से वानखेड़े स्टेडियम में अपने घरेलू मैच खेलती रही है.

Advertisement

रोहित ने कहा, ‘‘केवल मैं, सूर्या (सूर्यकुमार यादव), (कीरोन) पोलार्ड, ईशान (किशन), (जसप्रीत) बुमराह ही मुंबई में काफी मैच खेले हैं. अन्य खिलाड़ियों को यहां खेलने का अनुभव नहीं है, इसलिए अतिरिक्त लाभ जैसी कोई चीज नहीं है. रोहित ने कहा, ‘‘हम सभी दो साल बाद मुंबई में खेल रहे हैं, हमने मुंबई में एक भी मैच नहीं खेला है. असल में अन्य टीम पिछले साल मुंबई में खेली थी लेकिन हमें यहां खेलने का मौका नहीं मिला था, इसलिए अतिरिक्त फायदा नहीं होगा.''

Advertisement

यह भी पढे़ं- IPL 2022 में इन 5 दमदार गेंदबाजों पर रहेगी नजर, एक ही ओवर में पलट सकते हैं मैच

Advertisement

रोहित (Rohit Sharma) ने इसके साथ ही कहा कि बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अब भी बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हैं और वहां से मंजूरी मिलने के बाद ही टीम से जुड़ेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘सूर्या इस समय एनसीए में है. उसकी प्रगति अच्छी है. वह जल्द यहां होगा. मैं अभी नहीं बता सकता कि वह पहले मैच के लिये उपलब्ध रहेगा या नहीं लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द टीम से जुड़े. रोहित ने इसके साथ ही स्पष्ट किया कि वह और ईशान किशन मुंबई की तरफ से बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं बल्लेबाजी की शुरुआत करूंगा. (मैं) पहले ऐसा करता रहा हूं. मैं ईशान (किशन) के साथ पारी की शुरुआत करूंगा.''

Advertisement

रोहित ने आईपीएल में प्रति पारी में दो डीआरएस का स्वागत किया. उन्होंने कहा, ‘‘अब वह (मांकड़िंग) वैध हो गया है इसलिए बल्लेबाजों को सतर्क रहना होगा. नियम है और हमें उसका पालन करना होगा. इसके अलावा मुझे लगता है कि यह अच्छा नियम है कि कैच आउट होने पर नया बल्लेबाज गेंद का सामना करे. रोहित ने कहा, ‘‘दो डीआरएस का होना अच्छा नियम है क्योंकि मैच में जितनी कम गलतियां होंगी, उतना बेहतर है.''

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

Featured Video Of The Day
Birsa Munda Jayanti पर Delhi में कार्यक्रम, गृहमंत्री Amit Shah ने दिया संबोधन