6 गेंद 8 रन ! PSL फाइनल का रोमांच ऐसा कि उड़े होश, आखिरी दो गेंद पर थम गई थी सांसें, Video

PSL Final 2024: फाइनल में मुल्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए थे जसमें उस्मान खान ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली थी. इसके अलाला 'चाचा' इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 20 गेंद पर 32 रन बनाए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Last Over Thriller in PSL 2024: आखिरी गेंद पर रोमाांच पहुंचा चरम पर

Last Over Thriller in PSL 2024 Final: पीएसएल 2024 के फाइनल में इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) की टीम मुल्तान सुल्तांस को (Multan Sultans) 2 विकेट से हराने में सफल रही. इस्लामाबाद ने तीसरी बार पीएसएल का खिताब जीतने में कामयाबी पाई है. बता दें कि फाइनल में मुल्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए थे जसमें उस्मान खान ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली थी. इसके अलाला 'चाचा' इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 20 गेंद पर 32 रन बनाए. वहीं, इस्लामाबाद यूनाइटेड  ने आखिरी गेंद पर मैच को जीतने में सफलता पाई. इस्लामाबाद ने फाइनल मैच 2 विकेट से जीत लिया. पीएसएल 2024 का यह फाइनल काफी रोमांचक रहा और आखिरी गेंद पर मैच के परिणाम का फैसला लिया. दरअसल, आखिरी ओवर के रोमांच ने सारी हदें पार कर दी थी. लेकिन किस्मत इस्लामाबाद यूनाइटेड  के साथ थी, जिसे कारण आखिरी में इस्लामाबाद की टीम यह फाइनल मैच 2 विकेट से जीतने में सफल रही

आखिरी 6 गेंद और 6 रन, 7 विकेट गिरे (Last Over Thriller PSL Final 2024)
जब इस्लामाबाद यूनाइटेड  की पारी का 19वां ओवर खत्म हुआ तो टीम का स्कोर 152/7  रन था. यहां से इस्लामाबाद यूनाइटेड  को जीत के लिए 6 गेंद पर 8 रन की दरकार थी. क्रीज पर इमाद वसीम (Imad Wasim) और नसीम शाह मौजूद थे.वहीं, आखिरी ओवर मुल्तान की ओर से मोहम्मद अली (Mohammad Ali) लेकर आए थे. ऐसे में फाइनल का रोमांच अपने चरम पर था.  

आखिरी 6 गेंद पर क्या हुआ ((Last Over Thriller)

पहली गेंद - इमाद वसीम को - एक रन
दूसरी गेंद- नसीम शाह ने लगाया चौका
तीसरी गेंद- नसीम शाह -लेग बाई- एक रन
चौथी गेंद - इमाद वसीम ने एक रन लिया

Advertisement

Advertisement

अब यहां से 2 गेंद पर इस्लामाबाद यूनाइटेड  को केवल एक रन की दरका थी. मैच लगभग खत्म हो गया था, लेकिन क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल माना जाता है. इसलिए जब तक परिणाम न निकल जाए, तब तक क्रिकेट का रोमांच खत्म नहीं होता है. 

Advertisement

पांचवीं गेंद पर - नसीम शाह को मोहम्मद अली ने आउट कर मैच के रोमांच को चरम पर पहुंचा दिया. फैन्स की सासें अटक गई थी. मुल्तान सुल्तांस की टीम जीत की उम्मीद करने लगी थी. रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया था. अब  इस्लामाबाद के 8 विकेट गिर गए थे. ऐसे में अब क्रीज पर  हुनैन शाह बल्लेबाजी करने आए. गेंदबाज मोहम्मद अली के पास अपनी टीम को जीत दिलाने का मौका था. हुनैन शाह दबाव में थे, ऐसे में मैच का पासा किसी भी समय बदल सकता  था. सांसें थम गई  थी. 

Advertisement

आखिरी गेंद पर क्या हुआ ((Last Ball Thriller PSL Final 2024)

आखिरी गेंद पर हुनैन शाह (Hunain Shah) ने जादू किया और अली ने गेंद स्लो फेंकी थी, जिसपर हुनैन ने अक्ल से काम लिया और थर्ड मैन की ओर हल्के हाथों से खेलकर चौका बटोर लिया. अली हैरान रह गए. इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम दो विकेट से मैच जीतने में सफल रहो गई थी. तीसरी बार इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पीएसएल का खिताब जीत लिया. इमाद वसीम 17 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे बता दें कि इमाद वसीम को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इमाद ने फाइनल में 5 विकेट भी लिए थे. वहीं, शादाब खान प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजे गए. 

यह भी पढ़ें: "IPL 2024: क्या मुंबई की कप्तानी मिलने के बाद रोहित शर्मा से हुई बात? हार्दिक पांड्या ने दिया ये जवाब

यह भी पढ़ें: कोहली-रोहित और बाबर आजम नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है अब तक का सर्वश्रेष्ठ T20 खिलाड़ी, मिस्बाह उल हक ने बताया

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: लड़ाई थमने के बाद Gaza पहुंचे लोग, मलबे में नहीं कर पा रहे अपने घर की पहचान