मोहम्मद सिराज ने शंटो के खिलाफ की स्लेजिंग, फिर बांग्लादेशी ओपनर ने चली ये चाल, ऐसे हुई रणनीति फेल

IND vs BAN 1st Test Day 4: बांग्लादेश ने 513 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन शनिवार को यहां लंच तक बिना किसी नुकसान के 119 रन बनाए. बांग्लादेश अब लक्ष्य से 374 रन दूर है. लंच के समय नजमुल हुसन शंटो 64 (Najmul Hossain Shanto) और जाकिर हसन (Zakir Hasan) 55 रन पर खेल रहे थे

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सिराज की चाल इस बार हुई फ्लॉप

IND vs BAN 1st Test Day 4: बांग्लादेश ने 513 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन शनिवार को यहां लंच तक बिना किसी नुकसान के 119 रन बनाए. बांग्लादेश अब लक्ष्य से 374 रन दूर है. लंच के समय नजमुल हुसैन शंटो 64 (Najmul Hossain Shanto) और जाकिर हसन (Zakir Hasan) 55 रन पर खेल रहे थे. लंच से पहले तक भारतीय गेंदबाजों ने साम दाम दण्ड भेद अपनाकर विकेट लेने की कोशिश की लेकिन ऐसा हो न सका. शंटो और जाकिर ने जमकर बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों के हर एक रणनीति को असफल कर दिया. इतना ही नहीं मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने स्लेजिंग करने की भी कोशिश की लेकिन बांग्लादेशी ओपनर शंटो ने खुद पर संयम रखा और क्रीज पर डटे रहे. 

चौथे दिन खेल के 34वें ओवर के दौरान सिराज ने शंटो के खिलाफ स्लेजिंग करने की कोशिश की और बांग्लादेशी बैटर को कुछ कहा भी लेकिन शंटो ने अपनी एकाग्रता को भंग नहीं होने दिया और सिराज की ओर देखकर मुस्कुराने लगे. सिराज की स्लेजिंग को शंटो ने हंसकर टाल किया. इसके बाद शंटो और जाकिर ने संभल पर क्रीज पर बैटिंग की और स्कोर को 100 के पार ले जाने में सफल रहे. हालांकि लंच के बाद शंटो को उमेश ने आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई. शंटो 67 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए. वहीं, जाकिर का यह पहला टेस्ट है और अपने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक जमाने वाले बांग्लादेश के 17वें बल्लेबाज भी बने हैं. 

पहली पारी में लिटन दास को सिराज ने किया था आउट

बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान सिराज औऱ लिटन दास के बीच कुछ तनातनी हुई थी जिसके बाद सिराज को दास का विकेट मिला था. सिराज ने दास को स्लेजिंग कर फंसाकर पवेलियन की राह दिखाई थी. लेकिन दूसरी पारी में शंटो के खिलाफ सिराज की यह स्लेजिंग वाली रणनीति फ्लॉप हो गई. 

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article