धोनी के 'राउडी मूंछ' वाले लुक ने जीता फैन्स का दिल, फैन्स बोले- 'मूछें हों तो माही जैसी'

एम एस धोनी (MS Dhoni's New Look) का नया लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वैसे, धोनी अपने अलग-अलग लुक के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार जो लुक उन्होंने अपनाया है वो बेहद ही खास है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
धोनी के 'राउडी मूंछ' वाले लुक ने जीता फैन्स का दिल

एम एस धोनी (MS Dhoni's New Look) का नया लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वैसे, धोनी अपने अलग-अलग लुक के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार जो लुक उन्होंने अपनाया है वो बेहद ही खास है. इस बार माही ने मूछ रखते हुए राउडी लुक दिया है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल साक्षी ने उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. तस्वीर में धोनी अपनी बेटी जीवा के साथ हैं. बता दें कि माही हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाने अपने परिवार के साथ गए हैं. साक्षी ने हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाते हुए कई शानदार तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फैन्स माही के लुक को लेकर गदगद हैं. फैन्स का रिएक्शन भी देखने लायक हैं. धोनी के मूंछ को देखकर फैन्स ने यहां तक कमेंट कर डाला है कि 'मूछें हो तो धोनी जैसी हो वरना न हो.'

WTC Final: क्या पांचवें दिन भी होगी बारिश, जानिए कैसा रहेगा मौसम, कितने ओवर्स का खेल होने की उम्मीद

Advertisement

बता दें कि पिछले साल ही धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. जिसने फैन्स का दिल जरूर तोड़ दिया था. लेकिन माही आईपीएल में अपना जलवा दिखाते नजर आए. हालांकि 2020 का आईपीएल उनके लिए खास नहीं रहा और सीएसके की टीम पहली बार आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. लेकिन आईपीएल 2021 में सीएसके ने जबरदस्त वापसी की और शानदार परफॉर्मेंस के दम पर एक बार फिर प्लेऑफ की रेस में पहुंच गई है.

Advertisement
Advertisement

कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था. लेकिन अब आईपीएल का दूसरा दौर यूएई में खेला जाएगा. बीसीसीआई सितंबर के दूसरे सप्ताह से आईपीएल के बाकी मैच यूएई में कराने का फैसला किया है. एक बार फिर क्रिकेट फैन्स अपने चहेते धोनी को मैदान पर चौके-छक्के और कप्तानी करते हुए देख सकेंगे.

Advertisement

बल्लेबाज ने छक्का मारकर तोड़ दिया अपनी ही कार का शीशा, फिर सिर पीटने लगा..देखें Video

अबतक टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स की टीम टॉप पर है. वहीं, विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) दूसरे और CSK तीसरे नंबर पर है.

Featured Video Of The Day
Kanpur नगर निगम की महापौर का ये बयान बार-बार क्यों सुना जा रहा है | BJP VS SP