MS Dhoni vs Virat Kohli: RCB के गढ़ में CSK का मुकाबला, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

MS Dhoni vs Virat Kohli

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
MS Dhoni vs Virat Kohli

MS Dhoni vs Virat Kohli: आईपीएल 2023 के 24वें मैच में आज बेंगलोर में आरसीबी का मुकाबला सीएसके  (CSK vs RCB) से होगा. यानि धोनी की टीम (MS Dhoni) और कोहली (Virat Koli) की टीम आमने-सामने होगी. आईपीएल का यह सुपरहिट मुकाबला है. बता दें कि आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 30 मैच हुए हैं जिसमें 19 मैच में चेन्नई को जीत मिली है तो वहीं 10 मैच में आरसीबी को जीत मिली है. एक मैच में परिणाम नहीं निकला था. आखिरी बार जब दोनों टीम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी थी तो सीएसके ने मैच 1 रन से जीत लिया था. वहीं, इस आईपीएल में सीएसके ने 4 मैच खेले हैं जिसमें 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, आरसीबी टीम को भी 4 मैच में से 2 में जीत और 2 में हार मिल चुकी है. अपने आखिरी मैच में बेंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. लेकिन दूसरी ओर चेन्नई को अपने पिछले मैच में राजस्थान से हार नसीब हुई थी. ऐसे में धोनी की टीम आजके मैच में दबाव में रहेगी. 

आरसीबी संभावित इलेवन
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, वैशाख विजयकुमार

चेन्नई सुपरकिंग्स संभावित XI
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू/आकाश सिंह, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (c&wk), ड्वेन प्रिटोरियस/मतीश पथिराना, महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे

Advertisement

क्या धोनी खेलेंगे आजका मैच

पिछले मैच में धोनी चोटिल थे. उनके एड़ी में चोट बताई जा रही थी. ऐसे में संदेह ये था कि माही अगले मैच में रेस्ट कर सकते हैं. लेकिन अभी तक उनके चोट को लेकर ज्यादा अपटेड नहीं है लेकिन काशी विश्वनाथन ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए धोनी को लेकर कहा है कि, 'मुझे ऐसी उम्मीद नहीं है कि वह मैच को मिस करना चाहता है. लेकिन अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. टॉस के पहले ही यह बात पता चलेगी' 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* Video: शमी के खिलाफ 'करामाती' शॉट खेलना बटलर को पड़ा भारी, उड़ गया स्टंप, शमी ने दिया ये रिएक्शन
* सचिन ने आईपीएल का पहला मैच खेले बेटे अर्जुन के लिए लिखा भावुक संदेश, सभी पिताओं को दे रहा प्रेरणा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Politics: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच दरार! | Do Dooni Chaar | SP | Congress
Topics mentioned in this article