Video: थाला की दीवानगी.. लाइव मैच में सुरक्षा तोड़ धोनी के पास पहुंचा फैन, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

Dhoni viral video, सीएसके की आखिरी ओवर के दौरान एक फैन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैदान के अंदर पहुंच गया और धोनी के पास जाने की कोशिश करने लगा

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dhoni with Fan viral video

Dhoni viral video आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 59वें मैच में सीएसके को गुजरात  (CSK vs GT) ने 35 रनों से हरा दिया. भले ही सीएसके को हार नसीब हुई लेकिन धोनी (Dhoni) ने 11 गेंद पर 26 रन की पारी खेलकर फैन्स को झूमने का मौका जरूर दिया. बता दें कि धोनी ने 3 छक्के और 1 चौके लगाए. इन सबके अलावा जब धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सुर्खियां बटोर ली. दरअसल, सीएसके की आखिरी ओवर के दौरान एक फैन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैदान के अंदर पहुंच गया और धोनी के पास जाने की कोशिश करने लगा. धोनी ने देखा कि एक शख्स उनके करीब आ रहा है तो माही ने उसके साथ मस्ती करनी शुरू की और जैसे-जैसे शख्स उनके करीब आ रहा था, वैसे-वैसे धोनी खुद को शख्स से पीछे कर रहे थे.

ये भी पढ़े-

आखिर में शख्स धोनी के पास पहुंचा और उनके कदमों पर गिर गया. फैन ने धोनी के पैर छुए . इसके बाद मैदानी सुरक्षाकर्मी पहुंचे और शख्स के मैदान के बाहर ले गए. फैन के आने से मैच थोड़ा देर के लिए रूका था. सोशल मिडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. एक बार फिर धोनी के फैन की ऐसी दीवानगी देखकर विश्व क्रिकेट चौंक गया है. 

Advertisement

वैसे, मैच में शुभमन गिल और साईं सुदर्शन  ने कमाल की पारी खेली और दोनों ने शतक ठोका, गिल ने 55 गेंद पर 104 रन बनाए तो वहीं साईं सुदर्शन ने 103 रनों का पारी खेली, दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी थी. गुजरात ने पहले खेलते हुए 231 रन का स्कोर 3 विकेट पर बनाया था. इसके बाद सीएसके की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर आ गई है.

Advertisement

वहीं, प्वाइंट्स टेबल में इस समय नंबर वन पर केकेआर की टीम है तो वहीं, दूसरे नंबर पर राजस्थान है, तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मौजूद है. इसके बाद नंबर 4 पर इस समय सीएसके की टीम है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dr. Manmohan Singh के निधन पर Supriya Sule: 'बड़ी शालीनता और शांतिपूर्व लहजे से मनमोहन जी हमे