CSK vs GT: धोनी ने मैदान पर अंपायर को बनाया 'बेवकूफ', 4 मिनट तक रुका खेल, फिर पलट दी बाज़ी

MS Dhoni vs Umpire on Matheesha Pathirana Bowling: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, चेन्नई सुपर किंग्स ने सात विकेट पर 172 रन बनाने के बाद गुजरात टाइटंस की पारी को आखिरी गेंद पर 157 रन पर समेट दिया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
MS Dhoni

MS Dhoni vs Umpire Game Stop for 4 Minutes: चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)मैदान पर अपने फैसलों के लिए जाने जाते हैं. उनके दिमाग को पढ़ पाना किसी भी खिलाड़ी या कप्तान के लिए मुमकिन नहीं हो पता है. ऐसे में गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालीफ़ायर 1 (CSK vs GT Qualifier 1) मुकाबले में धोनी ने अंपायर के फैसले को बड़े ही चतुराई के साथ उन्होंने संभाला, दरअसल कप्तान धोनी मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana Bowling) गेंदबाज़ी नहीं करा सकते हैं. जबकि माही ने पहले से ही पथिराना से गेंदबाज़ी का मन बना लिया था और ऐसे में अंपायर को माही की चतुराई के आगे झुकना पड़ा.

दरअसल, गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने गायकवाड़ की 44 गेंद 60 रन की पारी के दम पर सात विकेट पर 172 रन बनाए. इसके बाद चेन्नई ने गुजरात टाइटंस की पारी को आखिरी गेंद पर 157 रन पर समेट कर 10वीं बार फाइनल का टिकट कटाया. रुतुराज ने सात चौके और एक छक्का लगाने के साथ डेवोन कॉन्वे के साथ पहले विकेट के लिए 64 गेंद में 87 रन की साझेदारी की. कोन्वे हालांकि  34 गेंद में 40 रन की पारी के दौरान लय में नहीं दिखे, लेकिन गुजरात की टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार ऑल आउट हुई. 

गुजरात टाइटंस का स्कोर 15 ओवर के बाद 6 विकेट पर 102 रन था. करामाती खान (Rashid Khan Batting) क्रीज़ पर थे जो लंबे शॉट्स खेलने के महारथी हैं. धोनी को उस वक़्त श्रीलंका के मशहूर तेज़ गेंदबाज़ पथिराना के बचे तीन ओवर (16 वा,18 वा और 20 वा  ओवर) आखिरी में करवाने थे. ताकि रनों पर अंकुश लगाया जा सके, लेकिन अंपायर ने उन्हें नियम का हवाला देते हुए ऐसा करने से मना कर दिया. ICC नियम की माने तो कोई भी गेंदबाज़ फील्डिंग से जितना वक़्त बाहर रहता है उतना ही समय मैदान के अंदर बिताने के बाद वो गेंदबाज़ी कर सकता है. 

Advertisement

इसके बाद माही ने अंपायर से पूछा की आखिर कितनी देर बाद पथिराना गेंदबाज़ी करवा सकते हैं?, जवाब में अंपायर ने 4 मिनट और रुकने की बात कही, धोनी ने अंपायर की सलाह को मानते हुए 4 मिनट तक खेल को रुकवाए रखा और फिर उसके बाद पथिराना से ही गेंदबाज़ी करवाई हालांकि इस चक्कर में चेन्नई की टीम स्लो ओवर रेट का शिकार हो गई.     

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* 'उसकी गेंदबाजी ने पलट दिया मैच..', धोनी ने की जडेजा की तारीफ, बताया मैच का असली हीरो..
* बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है Mumbai Indians!, Eliminator में कैसी दिखेगी LSG?

Advertisement
Featured Video Of The Day
India vs Australia Sydney Test: Jasprit Bumrah ने Border Gavaskar Series में झटके 31 Wicket