MS Dhoni: जब कोई धोनी को करता है ट्रोल तो वह क्यों नहीं देते हैं जवाब? माही के बयान से मची खलबली

MS Dhoni Big Statement: महेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि मेरे पास शानदार प्रशंसक हैं, इसलिए मुझे किसी को कुछ कहने के लिए अपने मुंह को खोलने की जरूरत नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MS Dhoni

MS Dhoni Big Statement: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है. फिलहाल वह आईपीएल के 18वें सीजन में शिरकत कर रहे हैं. जहां उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि उनके पास एक अच्छी फैन फॉलोइंग है. जिसकी वजह से उन्हें किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है. 

दरअसल, देखा जाता है कि कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर उन्हें अपना निशाना बनाते रहते हैं, लेकिन वह कभी भी पलटकर उनका जवाब नहीं देता हैं. जिसपर अब उन्होंने खुद चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है, 'मेरे पास शानदार प्रशंसक हैं, इसलिए मुझे किसी को कुछ कहने के लिए अपने मुंह को खोलने की जरूरत नहीं है.'

माही ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'वो लोग हैं जो महसूस करते हैं कि किसी ने मेरे साथ दुर्भावनापूर्ण व्यवहार किया है, तो वे उसका जवाब देते हैं.'

आईपीएल के 18वें सीजन में नहीं दिख रहा है धोनी का जलवा 

आईपीएल के इतिहास में पांच बार खिताब को अपने हाथ में उठा चुके धोनी का जलवा इस साल आईपीएल में देखने को नहीं मिल रहा है. जारी टूर्नामेंट में उन्होंने अबतक कुल 10 मुकाबले खेले हैं. इस बीच वह एक अर्धशतक भी नहीं लगा पाए हैं.

यही नहीं कप्तानी में भी उनके हाथ तंग नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि सीएसके की टीम अपने 10 मुकाबलों के बाद आठ हार और महज दो जीत के बाद चार अंक (-1.211) लेकर अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: राशिद खान के इस कैच को क्या नाम दें? ट्रेविस हेड को भी विश्वास करना हुआ मुश्किल

Featured Video Of The Day
Lashkar-e-Taiba Recruitment Drive: लश्कर की नई साज़िश, आतंकी संगठन में हो रही सेना के लोगों की भर्ती
Topics mentioned in this article