VIDEO: MS Dhoni के तूफानी छक्कों का कुछ ऐसे पत्नी Shakshi Dhoni और बेटी Ziva ने मनाया जश्न

CSK vs DC: धोनी ने 19वें ओवर में खलील अहमद को दो छक्के जड़कर चेन्नई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
MS Dhoni

CSK vs DC IPL 2023: करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने बुधवार को चेन्नई में इंडियन प्रीमियर लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दो बड़े छक्कों की मदद से अपनी हिटिंग का कौशल दिखाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन पर पहुंचा दिया. धोनी (20, 9 गेंदें, 1x4, 2x6) ने खलील अहमद को आखिरी ओवर में दो छक्के मारे और एक शाम जब रन बनाना बहुत आसान नहीं था तब स्कोर को आगे बढ़ाया. सीएसके ने आखिरकार 27 रनों से मैच जीत लिया.

एमएस धोनी की पत्नी साक्षी (Dhoni Wife Shakshi and Daughter Ziva) धोनी और बेटी स्टेडियम में थीं, धोनी की धमाकेदार पारी से वो बहुत खुश दिखे.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नौ गेंद में 20 रन की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के दिये झटकों के बावजूद आईपीएल के मैच में बुधवार को आठ विकेट पर 167 रन बनाये. धोनी ने 19वें ओवर में खलील अहमद को दो छक्के जड़कर चेन्नई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इससे पहले दिल्ली के गेंदबाजों ने चेन्नई के बल्लेबाजों को दबाव में रखा. कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सका.

शिवम दुबे (Shivam Dubey) ने सर्वाधिक 25 रन बनाये, रूतुराज गायकवाड़ ने 24, अंबाती रायुडू ने 23 और अजिंक्य रहाणे ने 21 रन का योगदान दिया. चेन्नई के कप्तान धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के सामने यह फैसला गलत साबित होता दिखा. बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने शुरूआती दोनों बल्लेबाजों को आउट करके चेन्नई को अच्छी शुरूआत से वंचित कर दिया.

वहीं मिशेल मार्श ने तीन ओवर में सिर्फ 18 रन देकर तीन विकेट लिये. कुलदीप यादव और ललित यादव को भी एक एक विकेट मिला. दुबे (Shivam Dubey Batting) ने चेन्नई की पारी का पहला छक्का 11वें ओवर में अक्षर को जड़ा. इसके बाद दो और छक्के जड़े लेकिन मिशेल मार्श की गेंद पर दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर को कैच दे बैठे. उन्होंने 12 गेंद में 25 रन बनाये.

Advertisement

रूतुराज ने ईशांत शर्मा के डाले दूसरे ओवर में 16 रन निकाले. तीसरे ओवर में डेवोन कोंवे को खलील की गेंद पर जीवनदान मिला जब गेंद बल्ले से टकराई थी लेकिन मैदानी अंपायर का फैसला बल्लेबाज के पक्ष में आने पर दिल्ली ने रिव्यू नहीं लिया. कोंवे हालांकि इसका फायदा नहीं उठा सके और दस रन बनाकर अक्षर का शिकार हुए. पावरप्ले के अंत में चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 49 रन था. गायकवाड़ के रूप में अक्षर ने दूसरा विकेट लिया.

अजिंक्य रहाणे को ललित यादव ने शानदार रिटर्न कैच लेकर लौटाया.

--- ये भी पढ़ें ---

* "IPL 2023: MS Dhoni ने Playoffs से पहले टीम को दिया बड़ा मंत्र, बल्लेबाज़ी को लेकर कह दी बड़ी बात
* दिनेश कार्तिक की तबियत थी खराब, लेकिन फिर भी खेली तूफानी पारी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Illegal Migrants: अपने घर, देश से उखड़े 12 Crore से ज़्यादा लोगों की समस्या कौन सुनेगा? | NDTV Duniya