MS Dhoni To Announce Retirement? क्या धोनी का आईपीएल में आखिरी सीजन है? यह सवाल काफी आम हो गया है. अक्सर लीग के आगाज होते ही यह सवाल सोशल मीडिया पर उठने लगता है. लोग पिछले कई सीजन से कयास लगा रहे हैं कि क्या धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन है. जारी सीजन के 25वें मुकाबले तक तो ऐसी खबरें सामने नहीं आ रही थी. मगर केकेआर के सीएसके के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद एक बार फिर से धोनी के भविष्य को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. इस बार इस मुद्दे को माही के पूर्व साथी बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने उठाया है.
44 वर्षीय पूर्व बैटर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपना विचार साझा करते हुए लिखा है, 'क्या धोनी का यह आखिरी सीजन है? जिस तरह से सीएसके का सीजन चल रहा है, क्या बदलाव का सही समय आ गया है? आखिरी सवाल: जब विपक्षी टीम के पास नरेन (सुनील नरेन) और वरुण (वरुण चक्रवर्ती) जैसे स्पिनर हैं तो घरेलू मैदान पर धीमी पिच क्यों बनाई जाए?'
बता दें जारी सीजन में सीएसके का प्रदर्शन अबतक कुछ खास नहीं रहा है. टीम ने खबर लिखे जाने तक छह मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच पांच मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जबकि महज एक मैच में जीत मिली है. हाल यह है कि सीएसके की टीम आईपीएल 2025 के 25 मैच समाप्त हो जाने के बाद दो अंको के साथ नौवें स्थान पर काबिज है. अब बेहद कम संभावना नजर आ रही है कि वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाएगी.
यह भी पढ़ें- IPL 2025: जिससे थी गुजरात टाइटंस की टीम को ट्रॉफी जिताने की उम्मीद, वही हुआ बाहर!