MS Dhoni retirement: एमएस धोनी (MS Dhoni) दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं और आईपीएल (IPL 2025) में अभी भी उनका जलवा कायम है. बता दें कि धोनी शायद ही कभी इंटरव्यू देते हैं, और इस वजह से आम जनता, पत्रकारों और पॉडकास्टर्स के बीच उनकी काफी मांग है. हालांकि, ऐसा लगता है कि अब यह सब बदलने वाला है, क्योंकि एमएस धोनी ने अपना ऐप लॉन्च किया है जहां लोग उनके जीवन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. वहीं, धोनी ने पहली बार इंटरव्यू दिया जो अब धोनी ऐप पर आ चूका है. धोनी ने कंटेंट क्रिएटर राज शमानी को इंटव्यू किया है. राज शमानी के पॉडकास्ट पर धोनी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बात की है.
धोनी ने इंटरव्यू में अपने रिटायरमेंट (MS Dhoni on His IPL retirement) को लेकर भी बात की औैर कहा, "देखिए अभी तो नहीं, हां मैं एक बार में एक ही काम करता हूं, अभी आईपीएल हैं. मैं हर चीज काफी सिंपल रखता हूं, मैं ज्यादा नहीं सोचता हूं, साल दर साल मैं आगे बढ़ता रहता हूं, आगे के बारे में नहीं सोचता हूं. मैं अभी 43 साल हूं, जुलाई में 44 का हो जाउंगा, इसके बाद मेरे पास 10 महीने का समय होगा आईपीएल से रिटायरमेंट के बारे में सोचना का."
धोनी ने आगे कहा, " क्या एक साल और खेलूं या नहीं, यह ऐसा नहीं है कि मुझे रिटायरमेंट को लेकर फैसला करना है. यह आपका शरीर है जो आपको बताया है कि आप आगे खेल सकते हैं या नहीं, एक साल में एक बार..देखते हैं क्या होगा. 8 से 10 महीने का समय है". (MS Dhoni Interview viral with Raj Shamani)
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान शनिवार को चेपक स्टेडियम में धोनी के माता-पिता (पान सिंह और देवकी देवी) की मौजूदगी ने उनके संन्यास लेने की अटकलों को फिर से हवा दी थी लेकिन अब धोनी का इंटरव्यू सामने आया है. धोनी ने इस इंटरव्यू में रिटायरमेंट को लेकर अपनी राय दी है. फैन्स के बीच धोनी का यह इंटरव्यू खूब वायरल है. दरअसल, आईपीएल 2025 के 17वें मैच में सीएसके को दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रन से हरा दिया था.