दिल्ली में दिवाली के दिन 38 निगरानी स्टेशनों में से 34 पर वायु गुणवत्ता 'रेड जोन' में दर्ज की गई. चार स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर पहुंचकर 'गंभीर' श्रेणी में. दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक दिवाली के दिन 345 रहा, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है.