महागठबंधन में सीट बंटवारे में विवाद के कारण गौरा बौराम सीट पर राजद और VIP दोनों के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे राजद ने गौरा बौराम सीट को अपनी आधिकारिक सूची में शामिल नहीं किया और उम्मीदवार को अपना नहीं माना है राजद के उम्मीदवार अफजल अली ने नामांकन वापस नहीं लिया इसलिए चुनाव आयोग ने उन्हें राजद का अधिकृत उम्मीदवार माना