'यहां के हम सिकंदर हैं.', डाइव मारकर चकमा देना चाहता था 24 साल का बैटर, धोनी के 'रॉकेट थ्रो' ने उड़ा दिया स्टंप, माही के रिएक्शन ने लूटी महफिल, Video

MS Dhoni run out Anuj Rawat viral , पहले मैच में धोनी का करिश्मा देखने को मिला. माही ने अपनी विकेटकीपिंग से एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया ..

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MS Dhoni run out Anuj Rawat, धोनी ने अनुज रावत को किया रन आउट

MS Dhoni reaction viral after run out Anuj Rawat :  सीएसके ने आरसीबी को आईपीएल 2024 के पहला मैच में 6 विकेट से हरा दिया. सीएसके ने टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत की है. इस मैच में जहां गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए तो वहीं दूसरी ओर पूर्व कप्तान धोनी ने अपना करिश्मा भी दिखाया. 42 साल के धोनी ने 24 साल के बल्लेबाज अनुजा रावत को अपने रॉकेट थ्रो से रन आउट कर दिया.  दरअसल, अनुज धोनी को चकमा देकर रन आउट से बचना चाहते थे लेकिन माही अपने फुर्ती के लिए जाने जाते हैं. 42 साल के माही ने 24 साल के बैटर को अपनी फर्ती और होशियारी से मात देकर रन आउट कर दिया.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के पहले ही मुकाबले में किंग कोहली ने बनाया महारिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट में मचा दी खलबली

रावत आरसीबी की पारी के आखिरी गेंद पर रन आउट हुए. बता दें कि जब धोनी ने डायरेक्ट थ्रो से रावत को आउट किया तो उनका जो रिएक्शन आया उसने फैन्स का दिल जीत लिया. धोनी रन आउट करके मंद-मंद मुस्कुराते दिखे. धोनी के इस रिएक्शन को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों वो कह रहे हैं 'यहां के हम सिकंदर हैं..चाहें तो रख लें सब को अपनी जेब के अंदर...'
 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ सीएसके की यह 21वीं जीत है. इस मैच की बात करें तो टॉस आरसीबी ने जीता था औऱ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. आरसीबी ने पहले खेलते हुए 173 रन बनाए थे जिसके बाद सीएसके ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. 

Advertisement

IPL में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत
23 - MI vs KKR 
21 -CSK vs RCB 
21 - KKR vs  PBKS
20 - MI vs CSK 
19 - CSK vs DC

इस मैच में सीएसके के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने गजब की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे, एक समय मुस्तफिजुर रहमान ने 10 गेंद के अंदर 4 विकेट चटका दिए थे. रहमान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

Featured Video Of The Day
New Income Tax Bill: जाने-माने टैक्स एक्सपर्ट्स ने नए इनकम टैक्स बिल को किया डिकोड | Hot Topic