MS Dhoni: थाला धोनी ने दिए अगले साल आईपीएल में वापसी के संकेत, कही ये बातें

MS Dhoni: इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद धोनी चार आईपीएल सीजन खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को दो बार चैम्पियन भी बनाया है. आईपीएल का पिछला सीजन धोनी का आखिरी सीजन माना जा रहा था. लेकिन उन्होंने अगले सीजन में वापसी की बात कहकर फैंस को खुश कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
MS DHoni: अगले सीजन यलो जर्सी में दिखाई देंगे धोनी

दुनिया के महानतम कप्तान एमएस धोनी ने तीन साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन बावजूद इसके उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है. इसका सबूत हर साल आईपीएल सीजन के दौरान देखने को मिलता है. रिटायरमेंट लेने के बाद धोनी चार आईपीएल सीजन खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को दो बार चैम्पियन भी बनाया है. आईपीएल का पिछला सीजन धोनी का आखिरी सीजन माना जा रहा था. लेकिन फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार आईपीएल का खिताब उठाने के बाद माही ने अपने फैंस से अगले सीजन दोबारा से मैदान पर वापसी करने की बात कही थी. अब हाल ही में एक इवेंट के दौरान उन्होंने एक बार फिर से आईपीएल के अगले सीजन में खेलने को लेकर हिंट दिया है.   

इवेंट का क्लिप हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

दरअसल, बीते गुरुवार (26 सितंबर) को एमएस धोनी ने बेंगलुरु में एक इवेंट में शिरकत की थी. जहां होस्ट ने उनसे सवाल पूछते समय उन्हें क्रिकेट से रिटायर्ड प्लेयर कहा, तो उन्होंने उसे सही करते हुए अपने आप को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर्ड प्लेयर बताया. जबकि उनके बगल में बैठे व्यक्ति ने भी होस्ट को सही करते हुए कहा कि थाला केवल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए हैं. इसके अलावा इसी इवेंट में धोनी ने आईपीएल के पिछले सीजन के बाद हुई घुटने की सर्जरी पर अपडेट शेयर करते हुए अगले सीजन वापसी के संकेत दिए.

Advertisement
Advertisement

जल्द ही पूरी तरह से फिट हो जाएंगे एमएस धोनी

अपनी फिटनेस पर अपडेट शेयर करते हुए एमएस धोनी ने कहा, “घुटना ऑपरेशन से सर्वाइव कर गया है और रिहैब चल रहा है. डॉक्टर ने मुझे बताया कि आप नवंबर तक काफी बेहतर महसूस करेंगे. लेकिन डेली रूटीन में कोई दिक्कत नहीं है."

Advertisement

फाइनल जीतने के बाद फैंस को दिया था गिफ्ट

इसी साल मई में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आखिरी बॉल पर पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीतने के बाद एमएस धोनी ने अपने फैंस से कहा था कि वह एक सीजन और खेलने की पूरी कोशिश करेंगे. मैच के बाद उन्होंने कहा था, "रिटायरमेंट अनाउंस करने का यह सबसे अच्छा समय है. मेरे लिए आसान बात यह है कि मैं सबका शुक्रिया अदा करूं और रिटायर हो जाऊं. लेकिन सीएसके फैंस से मुझे जितना प्यार मिला है, यह उनके लिए एक गिफ्ट होगा कि वो मुझे एक और सीजन खेलता देखें."

Advertisement

यह भी देखें: World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका के इन खिलाड़ियों से बचना मुश्किल, सभी टीमों के उड़ा रखे हैं होश

यह भी देखें: ENG vs SL: "इंग्लैंड बहुत ही औसत दर्जे.." वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड को दिखाया आइना, माइकल वॉन ने भी सुनाई खरी-खरी

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?