धोनी की टीम में होता यह खिलाड़ी तो उनके नाम होते 12 आईपीएल ट्रॉफी

MS Dhoni vs Jasprit Bumrah, IPL : धोनी को आईपीएल में एक सफल कप्तान के तौर पर जाना जाता है. क्रिकेट एक्सपर्ट के साथ-साथ फैंस का मानना है कि वह खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा के हिसाब से अच्छी तरह इस्तेमाल करना जानते हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins
MS Dhoni

MS Dhoni vs Jasprit Bumrah, IPL : भारतीय टीम के महान पूर्व क्रिकेटर एम धोनी के बारे में कौन नहीं जानता है. टीम इंडिया की तरफ से वह आईसीसी के लगभग सभी खिताब जितने वाले पहले कप्तान हैं. इसके अलावा देश की प्रतिष्ठित लीग आईपीएल में भी उनका जमकर जलवा देखने को मिलता है. यहां वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए शिरकत करते हैं. उनकी अगुवाई में टीम 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है. टीम ने उनकी अगुवाई में पहली बार 2010 में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. उसके बाद 2011, 2018, 2021 और 2023 में भी मैदान मारने में कामयाब रही.

Advertisement

धोनी को आईपीएल में एक सफल कप्तान के तौर पर जाना जाता है. क्रिकेट एक्सपर्ट के साथ-साथ फैंस का भी मानना है कि वह खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा के हिसाब से अच्छी तरह इस्तेमाल करना जानते हैं. यही वजह है कि वह आईपीएल के सफलतम कप्तानों में शुमार हैं. 

Advertisement

मौजूदा समय में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खुमार छाया हुआ है. टीम इंडिया का पिछला मुकाबला उसके चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान की टीम के साथ था. यहां ब्लू टीम जसप्रीत बुमराह के करिश्माई गेंदबाजी के बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ मैदान मारने में कामयाब रही.

Advertisement

बुमराह के इसी घातक गेंदबाजी को देखते हुए एक फैंस ने अपना विचार साझा किया है. उसका मानना है कि अगर जसप्रीत बुमराह जैसा घातक गेंदबाज सीएसके की टीम का हिस्सा रहा होता तो धोनी के नाम आईपीएल में बतौर कप्तान अबतक 12 आईपीएल ट्रॉफी होते. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: ट्रैक्टर बेचकर मैच देखने पहुंचा था पाकिस्तानी फैन, बाबर की टीम ने दिया गहरा जख्म, जानें भारत के लिए क्या कहा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Rains: तेज बारिश के बाद जलमग्न हुई दिल्ली, कई इलाकों में भरा पानी