Dhoni ने छोड़ी कप्तानी, IPL में बतौर कप्तान किए हैं कई चौंकाने वाले कारनामें, जानें पूरा रिकॉर्ड

IPL News: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने शनिवार से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) से पहले गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सौंप दी है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
धोनी ने छोड़ी सीएसके की कप्तानी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
धोनी ने छोड़ी सीएसके की कप्तानी
फैन्स कर रहे हैं रिएक्ट
जडेजा बने सीएसके के नए कप्तान

IPL News: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने शनिवार से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) से पहले गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सौंप दी है. सीएसके ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी किसी अन्य खिलाड़ी को सौंपने का फैसला किया है और उन्होंने टीम का नेतृत्व करने के लिए र जडेजा को चुना है. जडेजा 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न अंग रहे हैं और वह सीएसके का नेतृत्व करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी होंगे.' फ्रेंचाइजी ने बयान में कहा, ‘‘धोनी इस सत्र में और उसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे.''

Dhoni Left Captaincy: जडेजा को चेन्नई का नया कप्तान बनाए जाने पर माइकल वॉन ने किया रिएक्ट, फैसले को बताया..'

वर्ल्ड कप 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 40 वर्षीय धोनी की अगुवाई में सीएसके ने पिछले साल अपना चौथा खिताब जीता था. सीएसके शनिवार को यहां अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगा.

Advertisement

जानते हैं आईपीएल में सीएसके की कप्तानी करते हुए माही ने क्या-क्या करिश्मा किए हैं

# धोनी की कप्तानी में सीएसके 4 बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल र ही है. आखिरी बार यानि पिछले सीजन में सीएसके ने आईपीएल का खिताब जीता था तो कप्तानी धोनी ने ही की थी. पहली बार सीएसके ने आईपीएल का खिताब 2010 में धोनी की ही कप्तानी में जीता था. 

# धोनी ने सीएसके के लिए 204 मैचों में कप्तानी की है जिसमें टीम को 121 मैचों में जीत दिलाई है. धोनी की कप्तानी में सीएसके को 82 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 4 बार आईपीएल का खिताब तो वहीं 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी. 

# रोहित शर्मा, गंभीर और धोनी आईपीएल के इतिहास में ऐसे केवल 3 कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में टीम ने एक से ज्यादा बार आईपीएल का खिताब जीता है. मोईन अली को आखिरकार मिला भारत आने का वीजा, पाकिस्तानी कनेक्शन होने चलते आई थी दिक्कत

# धोनी आईपीएल इतिहास के अकेले ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 से ज्यादा मैचों कप्तानी की है. (भाषा के साथ)

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

Advertisement

Featured Video Of The Day
Badluram Ka Badan Song: क्या है बदलूराम की कहानी | India Pakistan Ceasefire | Khabron Ki Khabar