MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक और कलेक्शन देख उड़ जाएंगे होश, कीमत जान यकीन नहीं होगा

Happy Brithday Dhoni: एमएस धोनी का जन्मदिन: थाला 44 साल के हो गए, देखिए उनकी शानदार बाइक और कार कलेक्शन की पूरी लिस्ट !

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Happy Brithday MS Dhoni: कार-बाइक के हैं शौकीन, दुनिया के अमीर क्रिकेटर्स में होती गिनती
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महेंद्र सिंह धोनी का जन्म 7 जुलाई को झारखंड के रांची में हुआ था
  • उन्हें पद्म भूषण, पद्म श्री और राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया
  • 2004 में धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था
  • धोनी ने भारत के कप्तान के रूप में तीन आईसीसी खिताब जीते हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

MS Dhoni birthday: झारखंड की राजधानी रांची के एक परिवार में सात जुलाई को जन्मे महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी योग्यता और जुझारूपन से विश्व क्रिकेट में अनूठा मुकाम हासिल किया है. उनकी सफलताओं को देखते हुये उन्हें पद्म भूषण, पद्म श्री और राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. दबाव के समय अपनी अडिग शांति और असाधारण सामरिक कौशल के लिए प्रसिद्ध धोनी ने 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. आईईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ अपने करियर के अंतिम सालों में भी वो भारत के सबसे चेहेते क्रिकेटर हैं.

उनके बर्थडे पर सोशल मीडिया पर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक फैन ने धोनी के बर्थडे पर मैसेज में लिखा है." उन्होंने महानता का पीछा नहीं किया, उन्होंने इसे परिभाषित किया. तूफान में शांत, मौन में भयंकर हमेशा के लिए हमारे कैप्टन कूल. जन्मदिन मुबारक हो, एमएस धोनी. एक दूसरे इंटरनेट यूजर ने कहा, "जन्मदिन मुबारक एमएस धोनी .. महान क्रिकेटर. बल्लेबाज, विकेट कीपर, फिनिशर और सबसे बढ़कर सर्वश्रेष्ठ कप्तान. 

Advertisement

फिटनेस का जवाब नहीं

भारत के कप्तान के रूप में तीन आईसीसी खिताब जीतने वाले धोनी अभी भी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अगले साल भी उनके खेलने की उम्मीद है. हालांकि वह 44 साल के हो चुके हैं, लेकिन भारत के पूर्व कप्तान की फिटनेस काफी शानदार है, जो अक्सर उनके करियर का बेंचमार्क रही है.

Advertisement
Advertisement

कारों और बाइक का भी शौक है धोनी को, 70 से ज़्यादा बाइक और 15 कारों का संग्रह

क्रिकेटर के रूप में अपने शानदार करियर के अलावा, एमएस धोनी को कारों और बाइक का भी शौक है. धोनी एके पास 70 से ज़्यादा बाइक और कम से कम 15 कारों का संग्रह है. रांची में उनके "कैलाशपति" फार्महाउस में स्थित, उनके गैरेज  में कई तरह के कार और बाइक रखी हुई हैं. धोनी रांची की सड़कों बाइक और कार से सफर करते हुए लगातार देखे जाते हैं. 

Advertisement

धोनी का बाइक कलेक्शन  (MS Dhoni's Bike Collection)

कॉन्फेडरेट X132 हेलकैट (₹47 लाख) 
कावासाकी निंजा H2 (₹32.95 लाख) 
यामाहा RD350 (₹4,500, सेकंड हैंड) 
हार्ले-डेविडसन फैट बॉय (₹24.49 लाख) 
डुकाटी 1098 (₹35 लाख) 
BSA गोल्ड स्टार (भारत में उपलब्ध नहीं) 
नॉर्टन जुबली 250 (विंटेज, सीमित उत्पादन)
टीवीएस रोनिन (कीमत निर्दिष्ट नहीं) 
टीवीएस अपाचे RR 310 (₹2.72 लाख) 
कावासाकी निंजा ZX-14R (₹19.69 लाख, बंद) 
यामाहा थंडरकैट (YZF600R) 
सुजुकी हायाबुसा KTM ड्यूक 790

धोनी का कार कलेक्शन  (MS Dhoni's Car Collection)

फेरारी 599 जीटीओ (~₹3.57 करोड़) 
रोल्स-रॉयस सिल्वर व्रेथ II (विंटेज, कीमत का खुलासा नहीं) 
हमर एच2 (~₹75 लाख) 
जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक (~₹75.15 लाख) 
मर्सिडीज-एएमजी जी63 (~₹2.28 करोड़) 
निसान जोंगा (~₹10.5 लाख) 
पोंटियाक फायरबर्ड ट्रांस एम (1971, कीमत का खुलासा नहीं) 
लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2 (~₹44.41 लाख) 
महिंद्रा स्कॉर्पियो (कस्टमाइज्ड, कीमत का खुलासा नहीं) 
ऑडी क्यू7 (~₹88.33 लाख) 
हिंदुस्तान मोटर्स एम्बेसडर (विंटेज, कीमत का खुलासा नहीं) 
1969 फोर्ड मस्टैंग (कीमत का खुलासा नहीं) 
महिंद्रा स्वराज ट्रैक्टर (कीमत का खुलासा नहीं) 
मित्सुबिशी पजेरो एसएफएक्स जीएमसी सिएरा लैंड रोवर 3 स्टेशन वैगन 
वोक्सवैगन बीटल (पत्नी साक्षी को उपहार में दिया गया)

धोनी की नेटवर्थ कितनी है (MS Dhoni Net Worth)

रिपोर्ट्स के अनुसार धोनी की नेटवर्थ 1000 करोड़ से ज्यादा है. माही को दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में एक माना जाता है. रिटायरमेंट के बाद भी धोनी की ब्रांड वैल्यू में कोई कमी नहीं आई है. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से उन्‍हें इस साल 4 करोड़ रुपये मिलते हैं.इससे पहले तक फ्रेंचाइजी उन्‍हें 12 करोड़ रुपये देती थी. धोनी की कमाई इस समय आईपीएल और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती हैं. उनके पास कई ब्रांड  हैं जिनके वो ब्रांड एम्बेसडर हैं.

Featured Video Of The Day
Former PM Chandrashekhar की18वीं पुण्यतिथि पर उनकी जिंदगी के अनछुए-अनजाने किस्से
Topics mentioned in this article