'शौक हो तो धोनी जैसा वरना ना हो' रांची में माही के घर में बाइक और कार का शोरूम देख वेंकटेश प्रसाद के उड़े होश

MS Dhoni Bike and Car Collection Viral Video: वेंकटेश प्रसाद ने इस वीडियो को ट्वीट (Venkatesh Prasad Tweet) कर धोनी के जूनून को बयां किया है, ट्वीट करते हुए प्रसाद ने लिखा मैंने एक इंसान में जबरदस्त जूनून देखा है क्या कलेक्शन है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
MS Dhoni Bike and Car Collection

MS Dhoni Bike and Car Collection Viral Video: भारतीय क्रिकेट की जब जब बात होगी तो महेंद्र सिंह धोनी जैसे सितारे का नाम सबसे पहले जुबान पर आएगा. पूर्व भारतीय कप्तान धोनी (MS Dhoni) ने टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में ICC की तीन ट्रॉफियां दिलाई हैं. माही की कप्तानी का पूरा क्रिकेट जगत लोहा मानता है. मैदान पर जिस अंदाज़ में वो फैसले लेते थे जिसकी झलक अभी भी आईपीएल में चेन्नई की कप्तानी में देखने को मिलता है, लेकिन माही यानि कैप्टन कूल के दिल में क्रिकेट के अलावा एक और प्यार है जिसके बिना वो खुद को कुछ अधूरे से महसूस करते होंगे जी हां हम बात कर रहे है धोनी के बाइक और कार को लेकर उनकी दिवानगी की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है (MS Dhoni Bike and Car Collection Viral Video).

जी हां क्रिकेट के अलावा बाइक और कार के शौकीन धोनी के रांची स्थित उनके घर पर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad Tweet MS Dhoni Bike Collection Video) और सुनील जोशी (Sunil Joshi) ने रांची में धोनी के बाइक और कार के कलेक्शन को देखा और कहा की जूनून हो किसी चीज़ की तो धोनी जैसी, भारतीय टीम में कोच की भूमिका निभा चुके प्रसाद ने मजाकिया अंदाज़ में कहा की ये तो बाइक का शोरूम हो सकता है. 

Advertisement

वेंकटेश प्रसाद ने इस वीडियो को ट्वीट (Venkatesh Prasad Tweet) कर धोनी के जूनून को बयां किया है, ट्वीट करते हुए प्रसाद ने लिखा मैंने एक इंसान में जबरदस्त जूनून देखा है क्या कलेक्शन है और क्या आदमी है MSD , ये माही के रांची वाले घर में बाइक्स और कार के कलेक्शन की एक झलक है इस जूनून से मैं हैरान हूं.

Advertisement

इसके बाद वेंकटेश प्रसाद से पूछा गया की रांची में आपको कैसा लग रहा है आकर जिसके जवाब में उन्होंने कहा की मैं चौथी बार रांची आया हूँ, फिर धोनी के कलेक्शन को लेकर कहा वाकई धोनी का ये कलेक्शन जूनूनी है जब तक ऐसा जूनून किसी में नहीं होगा वो इतने सारे बाइक कलेक्शन नहीं रख सकता.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IND vs WI 2nd Test: जायसवाल के बाद अब कप्तान रोहित इस खिलाड़ी का कराएंगे डेब्यू, ऐसा बन रहा प्लेइंग 11 का समीकरण
* India Tour of Ireland 2023: आयरलैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ को मिलेगा आराम, ये खिलाड़ी निभाएगा मुख्या कोच की भूमिका

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Punjab के Ferozpur में धमाकों की आवाज के बाद हुआ Blackout