आईपीएल (IPL Auction) का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होने जा रहा है. जहां पर आईपीएल की 10 फ्रेंचाइज कुल 405 प्लेयर्स पर बोली लगाने वाली है. जिसमें 273 तो वहीं 132 विदेशी प्लेयर्स शामिल होंगे. कुल 87 स्लॉट्स के लिए इन देशी और विदेशी प्लेयर्स पर बोली लगेगी. बड़ी अपडेट ये है कि यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle) समेत इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑयन मॉर्गन और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) भी इस ऑक्शन में नज़र आने वाले हैं. बता दें कि ये तीनों ही दिग्गज आईपीएल के इस ऑक्शन में एक्सपर्ट्स के तौर पर अपनी राय देते हुए दिखाई देंगे.
बता दें कि यूनिवर्स बॉस यानि क्रिस गेल हमें आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से, सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स और ऑयन मॉर्गन कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए नज़र आते थे. इस बार के ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर लगी है. ये आईपीएल का मिनी ऑक्शन है इसलिए एक ही दिन चलेगा. जिन 405 प्लेयर्स पर बोली लगाई जानी है उनकी लिस्ट बीसीसीआई ने जारी कर दी है. 23 दिसंबर को ये ऑक्शन दोपहर 2:30 से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें :
PAK vs ENG: बाबर आजम का एक और धमाका, 'WORLD RECORD' की बराबरी कर मचाया कोहराम
मेसी के विश्व चैंपियन पर शुबमन गिल ने अपना सिर झुका लिया, कुलदीप की खुशी का ठिकाना नहीं रहा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi