Mothers' Day पर सचिन ने खास अंदाज में शेयर की तस्वीर, आवेश खान मां के नाम की जर्सी को हाथ में पकड़े आए नजर- Photos

Mothers' Day  2022 के अवसर पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar On Mother's Day)  ने अपनी मां को खास अंदाज में बधाई दी है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Mothers' Day पर सचिन ने खास अंदाज में शेयर की तस्वीर

Mothers' Day  2022 के अवसर पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar On Mother's Day)  ने अपनी मां को खास अंदाज में बधाई दी है. दरअसल सचिन ने अपनी मां (आई) की एक प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें एक प्यारी की बिल्ली भी दिख रही है. फोटो शेयर कर सचिन ने कैप्शन में लिखा, 'हमारे जीवन में भले ही हजारों चिंताएं हों ल‍ेकिन आपकी मां की सबसे बड़ी चिंता यह होती है कि आपने समय पर खाना खाया है या नहीं. यह होता है मां का प्‍यार. ये मेरी मां और उनके साथ हमारी गोद ली गई बिल्‍ली है. दोनों के बीच काफी लगाव बन गया है. वो तभी खाना खाती है जब आई अपना खाना खा रही होती है.' तेंदुलकर द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.  बटलर ने लिए Yuzvendra Chahal के मजे, हिन्दी में गाया गाना- 'चार आने की पेप्सी, युजी भाई सेक्सी,'

सचिन के साथ-साथ IPL खेल रहे आवेश खान भी तस्वीर शेयर की है. आवेश ने मां के नाम की तस्वीर हाथ में लेते हुए तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'मेरा परिवार आज हमें खेलते देखने आया था, उन्हें मुस्कुराने का कारण देने से बढ़कर कोई और दूसरी खुशी नहीं हो सकती, मेरे लिए दुनिया का मतलब है, हमेशा मेरी पीठ थपथपाने के लिए धन्यवाद..'

युवराज सिंह ने बताया, क्यों नहीं बन पाए टीम इंडिया के कप्तान, BCCI के कुछ अधिकारी..'

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर मदर्स डे की शुभकामनाएं दी है. कोहली ने ट्वीट में लिखा है, 'सभी मांओं को ढेर सारा प्यार और खुशियां, आपकी ताकत बेजोड़ है और आपको मदर्स डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'

Advertisement

राशिद खा मां को याद कर हुए इमोशनल

राशिद ने तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'क्या आप वापस आ सकते हैं और थोड़ी देर रुक सकते हैं, मैं आपकी आवाज सुनना चाहता हूं और आपको मुस्कुराता हुआ देखना चाहता हूं.मैं आपको कस कर पकड़ना चाहता हूं और आपको कभी जाने नहीं देना चाहता और आपको बताना चाहता हूं कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं. तुझे याद करना आसान है, रोज़ करता हूँ, पर तुझे याद करना दिल का दर्द है जो कभी मिटता नहीं.' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा का फिर गिरा स्तर, 300 के पार पहुंचा AQI | Breaking
Topics mentioned in this article