लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन देने वाला गेंदबाज बना यह भारतीय खिलाड़ी, महंगे गेंदबाजों की लिस्ट में राशिद खान भी शामिल

Most runs conceded in men's List-A innings: तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने सोमवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ 141 गेंद में 277 रन की पारी खेलकर लिस्ट ए क्रिकेट (List A Cricket) में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का विश्व रिकॉर्ड बनाया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Most runs conceded in men's List-A innings भारतीय गेंदबाज के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

Most runs conceded in men's List-A innings: तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने सोमवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ 141 गेंद में 277 रन की पारी खेलकर लिस्ट ए क्रिकेट (List A Cricket) में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का विश्व रिकॉर्ड बनाया और पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया. तो वहीं, इसी मैच में अरूणाचल प्रदेश के गेंदबाज चेतन आनंद के लिए यह मैच उनके करियर का सबसे खराब दिन बनकर रह गया. दरअसल, चेतन आनंद (Chetan Anand) लिस्‍ट ए क्रिकेट के इतिहास  में सबसे ज्‍यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए जो अब उनके करियर के साथ हमेशा बना रहेगा. 

आनंद ने ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बनाकर 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पहले लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज ऑस्‍ट्रेलिया के मिक लुईस थे. जिन्होंने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 113 रन दिए थे. वहीं, अरूणाचल प्रदेश के चेतन ने अपने 10 ओवर में 114 रन दिए. 
इस मामले में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के वहाब रियाज हैं जिनके नाम 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 110 रन देने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है. इतना ही नहीं इस लिस्ट में दिग्गज स्पिनर राशिद खान भी शामिल हैं. राशिद ने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 110 रन खर्ज करा दिए थे. 

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज
114 रन - चेतन आनंद अरुणाचल प्रदेश बनाम तमिलनाडु, 2022
113 रन - मिक लुईस, ऑस्‍ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका 2006
110 रन - वहाब रियाज, पाकिस्‍तान बनाम इंग्‍लैंड, 2016
110 रन - राशिद खान, अफगानिस्‍तान बनाम इंग्‍लैंड 2019
110 रन- मार्टिन एंडरसन, मिडिल सेक्‍स बनाम ससेक्‍स, 2022

Advertisement

वहीं, बात करें तमिलनाडु और अरूणाचल प्रदेश के बीच मैच के बारे में तो 26 साल के जगदीशन ने 2002 में ग्लेमोर्गन के खिलाफ सरे के एलिस्टेयर ब्राउन के 268 रन के सर्वाधिक लिस्ट ए स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ा. जगदीशन ने इस पारी के दौरान भारत की ओर से सर्वाधिक लिस्ट ए स्कोर के रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को भी तोड़ा जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 264 रन बनाए थे.

Advertisement

तमिलनाडु ने इस मैच में दो विकेट पर 506 रन बनाए जो पुरुष लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वाधिक टीम स्कोर है. पिछला रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था जिसने इस साल की शुरुआत में नीदरलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 498 रन बनाए थे. भारत में लिस्ट ए में पिछला सर्वाधिक टीम स्कोर मुंबई के नाम था जिसने 2021 में जयपुर में पुडुचेरी के खिलाफ चार विकेट पर 457 रन बनाए थे. (भाषा के साथ)

Advertisement

ये भी पढ़े- 

Nz vs Ind, 3rd T20I: सूर्यकुमार यादव के हाथों रोहित शर्मा के इस मेगा रिकॉर्ड का बचना बहुत ही मुश्किल

Advertisement

277 रन बनाकर बल्लेबाज़ ने मचाया क्रिकेट जगत में तहलका, 15 तूफानी छक्के लगाकर गेंदबाज़ों को किया बेहाल

Featured Video Of The Day
Top News April 7: Prayagraj में गाजी मियां की दरगाह पर भगवा झंडा, हंगामा | Ram Navami 2025 | Sambhal