WTC Final: विराट कोहली के पास सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका, ऐसा करते ही होगा ऐतिहासिक कमाल

Most Centuries in Test against Australia: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का (WTC Final) में कोहली के पास सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. इसके लिए कोहली को सिर्फ एक शतक लगाने होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Kohli WTC Final, कोहली के पास सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका

Most Centuries in Test against Australia: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून को 'द ओवल' में होने वाला है. एक बार फिर फैन्स विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी का मजा लेते हुए नजर आएंगे. हाल के समय में कोहली (Kohli Test record vs Australia) का फॉर्म शानदार रहा है. ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि किंग कोहली इस फाइनल मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बनाएंगे. बता दें कि इस फाइनल मैच में किंह कोहली के पास सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.  दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम हैं. तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 11 शतक लगाए हैं. वहीं, इस मामले में दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और विराट कोहली (Kohli) हैं. कोहली ने 8 शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में लगाने में सफल रहे हैं. 

WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ

गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
यदि WTC फाइनल में विराट कोहली ने शतक लगा दिया तो विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शतक लगाने का मामले में गावस्कर से आगे निकल जाएंगे. गावस्कर ने 8 शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में लगाने में सफल रहे हैं. वहीं, बता दें कि स्टीव स्मिथ ने भी भारत के खिलाफ टेस्ट में 8 शतक लगाने में सफलता हासिल की है. इसके अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ टेस्ट में 8 शतक लगाने में सफल रहे हैं. 

Advertisement

टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
इंग्लैंड के जैक हॉब्स (Jack Hobbs) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. हॉब्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 12 शतक लगाए हैं दूसरे नंबर पर 11 शतक के साथ सचिन हैं तो वहीं वेस्टइंडीज के रिची रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक लगाए हैं. ब्रायन लारा ने भी 9 शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए हैं. 

Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट रिकॉर्ड (Records for Australia vs India in Test matches)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट में अबतक कुल 106 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें भारत को 32 मैच में जीत और ऑस्ट्रेलिया को 44 मैच में जीत मिली है. 29 टेस्ट मैच ड्रा हुए हैं और 1 टेस्ट मैच टाई रहे थे

Advertisement

अपडेटेड ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (c), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (wk), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (wk), उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर

Advertisement

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिच मार्श, मैथ्यू रेनशॉ

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिच मार्श, मैथ्यू रेनशॉ

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (wk)

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

--- ये भी पढ़ें ---

* भारत-ऑस्ट्रेलिया में से कौन सी टीम जीतेगी WTC Final 2023, वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ

Featured Video Of The Day
Flight Bomb Threat: कौन होते हैं Sky Marshals, कैसे रोकेंगे Airport और Plane में Blast?
Topics mentioned in this article