Monty Panesar on Indian Team: हैदराबाद टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 28 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की शानदार बढ़त बना ली है. अब 2 फरवरी को दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. वहीं, पहले टेस्ट में भारत को मिली हार को लेकर पूर्व दिग्गज अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. अब इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर मोंटी पानेसर (Monty Panesar) ने भी इसपर रिएक्ट किया है. ANI के साथ बात करते हुए पानेसर भारत की हार को लेकर बात की और रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े कर दिए.
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG: सरफराज खान ने टीम में शामिल होने पर दिया सोशल मीडिया पर दिया पहला रिएक्शन
IND vs ENG: जानिए कौन हैं सौरभ कुमार, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम में मिला मौका
मोंटी पानेसर ने कहा, "इंग्लैंड के लिए यह बहुत बड़ी जीत है, किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह संभव होगा. हर किसी ने सोचा था कि इंग्लैंड 190 रनों से पिछड़ने के बाद हार जाएगा, लेकिन ओली पोप ने शानदार पारी खेली, जो कि हमने लंबे समय में देखी गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी और रोहित शर्मा (Rohiit Sharma) को कुछ भी पता नहीं था. अगर विराट कोहली खेल रहे होते तो वह इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों के सामने होते और उनसे कहते 'अरे, फिर से करो, देखते हैं तुम कितने अच्छे हो'.ये इंग्लैंड की टीम है जो हारने से नहीं डरती अगले चार मैचों में इंग्लैंड अभी भी विफलता के डर के साथ खेलेंगे."
इसके अलावा पूर्व इंग्लिश स्पिनर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, " मुझे लगता है कि इंग्लैंड एक ऐसी टीम है जो भारत से सीख रही है, वे भारत को देखते हैं, वे देखते हैं कि गेंदबाज कैसे गेंद डालते रहे हैं, वे देखते हैं कि वे कैसे बल्लेबाजी करते हैं और उनकी शारीरिक भाषा मैदान पर कैसी है. वे भारतीय टीम की कमजोरी पर नजर डालते हैं और फिर उन्हें समझ आने लगता है कि वे भारत को कैसे हरा सकते हैं. मैं आपको एक उदाहरण दूंगा, अक्षर पटेल मानसिक रूप से मजबूत नहीं थे और उन्होंने कैच छोड़े, दूसरी ओर, टॉम हार्टले को देखें, पहली पारी में यशस्वी जयसवाल ने उन्हें कई चौके मारे लेकिन बेन स्टोक्स ने उनका साथ दिया, उनकी कप्तानी शानदार थी और हार्टले का दूसरी पारी में गेंदबाजी प्रदर्शन शानदार था."
कोहली के न खेलने पर बोले मोंटी
मोंटी पनेसर ने कहा, "विराट कोहली की मौजूदगी और उनका आक्रमकता गायब था. अगर विराट पहला टेस्ट खेल रहे होते तो वह इंग्लैंड के खिलाड़ियों के सामने से वार करते. वह उनसे कहते, चलो फिर से करो, देखते हैं तुम कितने अच्छे हो."
अगले टेस्ट में रोहित को क्या करना होगा
मोंटी पानेसर ने कप्तान रोहित को लेकर भी बात की और कहा कि, "अब रोहित को आने वाले टेस्ट मैचों में जबरदस्त कप्तानी करनी होगी. रोहित शर्मा अपने खिलाड़ियों कहेंगे कि उन्हें निडर होकर खेलने की जरूरत है. अब रोहित शर्मा दिखा सकते हैं असली कप्तानी. उन्हें यह दिखाना होगा कि पहला टेस्ट मैच हारकर भी टीम वापसी कर सकती है और वो निराश नहीं हैं. "