Momin Saqib Viral Video: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मुकाबला 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में खेला गया. सांस रोके देने वाले मुकाबले में एक बार फिर भारतीय टीम मैदान मारने में कामयाब रही. विपक्षी टीम के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबले में मिली जीत के बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी. वहीं विपक्षी देश में एक बार फिर फैंस दुःख के गहरे सागर में डूब गए.
मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 'मारो मुझे मारो' वाले मोमिन साकिब नजर आ रहे हैं. भारत के खिलाफ पाकिस्तान की शिकस्त को वो बर्दाश्त नहीं कर सके और दर्शक दीर्घा में ही जमीन पर बैठ गए. इस दौरान कुछ भारतीय फैंस को उन्हें समझाते हुए देखा गया.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मोमिन के ऊपर कुछ लोग तंज भी कस रहे हैं. एक फैन को कहते हुए सुना जा सकता है कि चाय पियो चाय पियो कोई बात नहीं. इस दौरान वह बस शांति से सामने वाले शख्स की बात सुनते हुए नजर आए. वहीं एक अन्य फैन को कहते हुए सुना गया कि अरे इसे कोई पानी वानी पिलाओ.
बात करें इस मैच के बारे में तो न्यूयॉर्क में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 10 ओवरों में महज 119 रन पर ढेर हो गई थी. वहीं जब लक्ष्य का पीछा करने की बारी आई तो पाक टीम भी निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन तक ही पहुंच पाई. इस प्रकार इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम 6 रन से बाजी मारने में कामयाब रही.
यह भी पढ़ें- क्वालीफाइंग के लिए पाकिस्तान पर जीत ही नहीं, इंद्र देवता से भी निपटना होगा भारत को