'एक ऑटो-चालक का बेटा ...' पिता को याद कर भावुक हुए मोहम्मद सिराज, तो एक्ट्रेस ने ऐसा कहकर जीता दिल

Mohammed Siraj Emotional Post viral: सिराज ने अपने पिता को याद किया है. सिराज ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में हैदराबाद की संकरी गलियों से लॉर्ड्स की भव्यता तक के अपने सफर को याद करते हुए अपने दिवंगत पिता, जो एक ऑटो-रिक्शा चालक थे उन्हें याद भावुक हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammed Siraj on his struggle

Mohammed Siraj Post viral: मोहम्मद सिराज ने एक बेहद भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया जो फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर रहा है. अपने पोस्ट में सिराज ने अपने पिता को याद किया है. सिराज ने अपने पोस्ट में हैदराबाद की संकरी गलियों से लॉर्ड्स की भव्यता तक के अपने सफर को याद किया और अपने दिवंगत पिता, जो एक ऑटो-रिक्शा चालक थे, उनके उन मूल्यों का श्रेय दिया, जिन्होंने उन्हें यहां तक पहुंचाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई है. भारतीय तेज गेंदबाज ने एक ऑटो-रिक्शा चालक के बेटे से लेकर विश्व मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने तक के अपने सफर को याद करते हुए बड़ा ही भावुक पोस्ट शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पोस्ट तेज़ी से वायरल हो गई और फैन्स और कुछ सेलिब्रिटी उनके इस पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं. 

बता दें कि सिराज ने अपने पोस्ट में लिखा है, "मैं हर दिन भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका पाकर आभारी हूं. किसने सोचा होगा कि एक ऑटो-चालक का बेटा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलेगा? हर बार जब कोई बच्चा आता है और कहता है कि वह भी भारत के लिए खेलेगा, तो मैं गर्व से मुस्कुराता हूं. लेकिन ऐसे लोग भी हैं जो इसे अपमान समझते हैं. जब भी मेरा कोई अच्छा मैच नहीं होता तो वे कहते हैं कि “अपने पिता की तरह ऑटो चलाना शुरू कर दो”.

सिराज ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "लेकिन मेरे पिता का काम अपमान नहीं है, यह मेरी ताकत है. उन्होंने मुझे सिखाया कि कड़ी मेहनत का असली मतलब क्या होता है..अपना सिर नीचे रखना और आगे बढ़ते रहना, चाहे कोई कुछ भी कहे. अभ्यास के लंबे दिन के बाद घर लौटने वाले उन सभी दिनों ने मुझे भूख सिखाई. हर बार जब लोगों ने मुझे अनदेखा किया, तो मैंने और कड़ी मेहनत की. अब मैं सालों के प्रयास की वजह से भारत का प्रतिनिधित्व करता हूं. फिर भी मेरी यात्रा को स्टीरियोटाइप में बदलने के लिए ऑनलाइन कुछ शब्द ही काफी हैं. मेरी टोपी/जर्सी इस बात का सबूत है कि कोई फर्क नहीं पड़ता, चाहे आप ऑटो ड्राइवर के बेटे हों या सॉफ्टवेयर इंजीनियर, कामयाब नाम पता नहीं पूछती, सिर्फ मेहनत देखती है."

वहीं, सिराज के इस खास पोस्ट पर अभिनेत्री ज़ैनाई भोसले  ने भी रिएक्ट किया है.  बता दें कि ज़ैनाई भोसले के सिराज की करीबी दोस्त माना जाता है. , ज़ैनाई भोसले  मशहूर गायिका और आशा भोसले की पोती  है. उन्होंने रिएक्ट करते हुए सिराज के परिवार को Best family करार दिया है.

बता दें कि सिराज इस समय इंग्लैड में हैं और टेस्ट मैच का इंतजार कर रहे हैं. भारतीय टीम इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. सीरीज का पहला मैच 20 जून से खेला जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections First Phase Voting: मतदान से पहले मंदुर पहुंची Maithili Thakur, की भगवान की पूजा
Topics mentioned in this article