Mohammed Siraj, Prime Ministers XI vs India: एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया और प्राइम मिनिस्टर 11 के बीच कैनबरा में दो दिवसीय अभ्यास मैच खेला जा रहा है. जहां ब्लू टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जबर्दस्त लय में नजर आ रहे हैं. मैच के दौरान उन्होंने कुछ ऐसी बातें कहीं जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए हैं. यह हास्यास्पद वाक्या टीम इंडिया की गेंदबाजी के दौरान शुरुआती ओवरों में देखने को मिला. उस दौरान स्टैंड में घूम रहे एक सुरक्षा कर्मी की वजह से सिराज को बीच में अपनी गेंदबाजी रोकनी पड़ी थी. उसके बाद उन्हें चिल्लाते हुए सुना गया, 'ए भाई, गार्डन में घूम रहा है क्या?'
फैंस रोहित शर्मा के बयान से कर रहे हैं तुलना
सिराज की तरफ से की गई इस टिप्पणी को लोग रोहित शर्मा के बयान से जोड़ रहे हैं. भारतीय कप्तान ने भी कुछ ऐसा ही बयान इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुए टेस्ट सीरीज में दिया था. उस दौरान उन्होंने कहा था, 'कोई यहां गार्डन में घूमेगा नहीं.'
हालांकि, बाद में उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई भी दी थी. उनका कहना था वह ऐसे ही हैं, लेकिन उनका मकसद अपनी बातों से किसी को दुःख पहुंचाना नहीं होता है. मैं कोशिश करता हूं कि बस लोगों को याद रहे कि वह किस काम के लिए यहां हैं.
मैट रेनशॉ का शिकार कर चुके हैं सिराज
बात करें मैच में उनके प्रदर्शन के बारे में तो खबर लिखे जाने तक उन्होंने कुल सात ओवरों की गेंदबाजी की है. इस बीच 2.60 की इकोनॉमी से 18 रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाए हैं. उनके शिकार ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ बने हैं. रेनशॉ को सिराज ने पडिक्कल के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
यह भी पढ़ें- Joe Root: सचिन तेंदुलकर का टूट गया रिकॉर्ड, अब यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने जो रूट